गंगा यात्रा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित, तीन पालियों में कार्य करेगा


लखनऊ। आज से शुरू हुई गंगा यात्रा के सुव्यवस्थित संचालन एवं अनुश्रवण के लिए सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नम्बर 05522-2629792 तथा मोबाइल नंम्बर 8924972885 है। इस कंट्रोल रूम के मुख्य अधिकारी डी के मिश्रा मुख्य अभियन्ता स्तर -1, विन्ध्यांचल, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग प्रयागराज, मोबाइल नं - 9811625196 तथा रजत अग्रवाल अधीक्षण अभियन्ता, अनु एवं नियो, मण्डल-3, सिंचाई भवन एनेक्सी लखनऊ, मो नं - 9452739011 द्वितीय अधिकारी बनाये गये हैं। यह कंट्रोल रूम तीन पालियों में कार्य करेगा। प्रथम पाली जो प्रात: 07:00 से 03:00 बजे तक कार्य करेगी। इनमें जो अधिकारी तैनात किये गये हैं उनमें जितेन्द्र कुमार सिंह अधिशासी अभियन्ता, विधिक प्रकोष्ठ मो नं 9453141156, ज्ञान चन्द्र सिंह अधि अभियन्ता, नियो एवं परि खण्ड–2, लखनऊ मो नं - 9415614327, प्रमोद जायसवाल सहायक अभि, नियो एवं परि खण्ड–2, लखनऊ मो नं - 7334968175 तथा महेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक अभि, नियो एवं परि यूनिट - 7, लखनऊ मो नं - 94511940217 है। द्वितीय पाली जो अपराह्न 03 बजे से रात्रि 11 बजे तक कार्य करेगी, उसमें सुरेन्द्र मोहन वर्मा अधि अभि, विधान सभा प्रकोष्ठ, मो नं 9839706629, दिनेश कुमार अधि अभि प्रारम्भिक जांच प्रकोष्ठ मो नं 9919275197 तथा आशीष रंजन सहायक अभि नियो एवं परि यूनिट-8, मो नं - 7409564518 है। इसी प्रकार तीसरी पाली जो रात्रि 11 बजे से सुबह 07 बजे तक काम करेगी, उसमें अजय कुमार अधि अभि, विधान सभा प्रकोष्ठ मो न - 9412372632, अभिजीत वर्मा सहायक अभियन्ता, अनु एवं नियो खण्ड-3, लखनऊ मो नं - 7619989665 तथा पिन्कू गौतम सहायक अभियन्ता, अनु एवं नियो यूनिट-9, मो.नं0 9410500444 तैनात किये गये।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा