घाघरा नदी का नाम परिवर्तित कर सरयू नदी किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी
लखनऊ (का ० उ ० सम्पादन)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बीते सोमवार को यहां लोक भवन में सम्पन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिनमें मंत्रिपरिषद ने जनपद गोण्डा के पसका संकूर क्षेत्र में स्थित ग्राम चन्दापुर किटौली से रेवलगंज (बिहार) तक के क्षेत्र में राजस्व अभिलेखों में घाघरा नदी का नाम परिवर्तित कर सरयू नदी किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। प्रश्नगत नदी राष्ट्रीय सम्पदा है। भारत के संविधान की संघ सूची के क्रमांक-56 पर नदी सम्बन्धी प्रकरण उल्लिखित है। इसके दृष्टिगत राज्य सरकार का प्रस्ताव केन्द्र सरकार की अनुमति प्राप्त करने हेतु प्रेषित किया जाएगा।