हमारी गंगा निर्मल और अविरल रहे इसलिए गंगा यात्रा एक संकल्प है: डॉ दिनेश शर्मा

> गंगा में गिरने वाले नालों को पूर्ण रूप से बंद करने का कार्य प्रगति पर है: उप मुख्यमंत्री, उ प्र


> इको टूरिज्म को दिया जाए बढ़ावा: डॉ दिनेश शर्मा


>  गंगा स्वच्छता का संकल्प लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं: निरंजन ज्योति  



मेरठ (सू0वि0)। माननीय उप मुख्यमंत्री उ प्र डॉ दिनेश शर्मा ने मंगलवार को मखदुमपुर घाट पर गंगा पूजन किया। उन्होंने कहा कि मां गंगा एक नदी ही नहीं बल्कि एक संस्कार है और देश का श्रृंगार है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से गंगा यात्रा का विभिन्न धर्म और समुदायों द्वारा स्वागत किया जा रहा है, उसने जाति बंधन के भेदभाव को भी दूर किया है। यह गंगा यात्रा नहीं मन का संकल्प है कि हमारी गंगा निर्मल और अविरल रहे। गंगा स्वच्छ निर्मल व अविरल होगी। इको टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। इस अवसर पर नदी में कछुए भी छोड़े गए। किठौर में भव्य स्वागत के दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा और आरती के दौरान जिस तरह लोगों की श्रृद्धा उमड़ी है, उसने जातियों और मजहबी बंधनों को तोड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 69 नालों को गंगा में जाने से रोका गया और बंद किया गया तथा 25 नालों पर कार्यवाही वर्तमान में जारी है जिनको शीघ्र ही बंद करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गंगा यात्रा का व्यापक असर हुआ है जहां एक ओर जनमानस जागरूक हुआ है वहीं दूसरी ओर गंगा किनारे के ग्रामों में अनेको विकास कार्य कराये गए। उन्होंने कहा कि जैविक खेती को बढावा दिया जाए। उन्होंने कहा कि गंगा नर्सरी की स्थापना से किसानों को लाभ होगा उन्होंने कहा कि इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार कदम उठा रही है तथा इको टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। 



उप मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंगा के पूर्व स्वरूप को वापस लाने के लिए तेजी से कार्य कर रहे हैं। आज जो परिवर्तन देखने को मिल रहा है वो मोदी जी के संकल्प का ही परिणाम है। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके प्रतिरूप बनकर इस अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि मां गंगा को हम लोग साफ रखें, यही संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं। गंगा यात्रा को लेकर सभी में उत्साह देखने को मिल रहा है। जाति-मजहब को तोड़कर सभी लोग यात्रा में शामिल हो रहे हैं। मंत्री सुरेश राणा ने बताया कि गंगा यात्रा 27 जिलों से होकर गुजरेगी। 27 जनवरी को बिजनौर से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने यात्रा का शुभारंभ किया तथा जनपद बलिया से माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा गंगा यात्रा का शुभारंभ किया गया। 31 को कानपुर में जाकर मिलेगी, कानपुर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मंत्री सुरेश राणा, मंत्री कपिल देव अग्रवाल, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक सुनील भराला, मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, मंत्री बलदेव सिंह औलख सहित अन्य नेतागण व प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा