जनपद बरेली में बस स्टेशन का निर्माण कराये जाने हेतु रिक्त भूमि निःशुल्क हस्तान्तरित


लखनऊ (का ० उ ० सम्पादन)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बीते सोमवार को यहां लोक भवन में सम्पन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिनमें मंत्रिपरिषद ने विधान सभा क्षेत्र बरेली नगर, जनपद बरेली में बस स्टेशन का निर्माण कराये जाने हेतु मिनी बाईपास पर केन्द्रीय कारागार तथा नगर निगम, बरेली की रिक्त भूमि कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग तथा राजस्व विभाग द्वारा परिवहन विभाग को निःशुल्क हस्तान्तरित किये जाने का निर्णय लिया है। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के क्रम में विधान सभा क्षेत्र बरेली नगर, जनपद बरेली में बस स्टेशन का निर्माण कराये जाने हेतु जिलाधिकारी, बरेली द्वारा उपलब्ध कराये गये विवरण के आधार पर चिन्हित/ उपयुक्त भूमि यथा, गाटा संख्या 28 क्षेत्र 0.361 हे0, गाटा संख्या 31 क्षे0 0.139 हे0, गाटा संख्या 34 क्षे0 0. 430 हे0, गाटा संख्या 35 क्षे0 0.228 हे0, गाटा संख्या 36 क्षे0 0.090 हे0, गाटा संख्या 37 क्षे0 0.316 हे0, गाटा संख्या 38 क्षे0 0.329 हे0 एवं गाटा संख्या 39 क्षे0 0.392 हे0 केन्द्रीय कारागार की कुल 2.285 हे0 तथा गाटा संख्या-32 क्षे0 0.873 हे0 एवं गाटा संख्या-33 क्षे0 0.076 हे0 कुल 0.949 हे0 नगर निगम बरेली के प्रबन्धन की भूमि को परिवहन विभाग के पक्ष में निःशुल्क हस्तांतरित किया जाएगा। परिवहन निगम की वित्तीय स्थिति एवं यात्रियों को इस बस स्टेशन के निर्माण से होने वाली सुविधा एवं व्यापक जनहित को दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है। इससे बस स्टेशन का निर्माण शीघ्र प्रारम्भ कराया जा सकेगा।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा