जिलाधिकारी ने पकड़ी ढाई लाख की प्लास्टिक भरी ट्रक


बलिया (का ० उ ० सम्पादन)। पंतनगर उत्तराखंड से बक्सर बिहार जा रही भारी मात्रा में प्लास्टिक व थर्माकोल की खेप शनिवार को नरहीं थाना क्षेत्र के भरौली गोलम्बर पर पकड़ी गयी। करीब ढ़ाई लाख से उपर की प्लास्टिक भरी ट्रक को जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही ने स्वयं पकड़ा। उन्होंने मौके पर ही पूरा सामान जब्त करते हुए 40 हजार जुर्माना लगाया। साथ ही सम्बन्धित नियमों के तहत कार्रवाई करने का निर्देश एसडीएम सदर अश्विनी श्रीवास्तव को दिया। यह सामान दुर्गा फाईवर प्रोडक्ट लिमिटेड पंतनगर से आ रहा था और सोनू ट्रेडर्स, बक्सर के यहां जा रहा था। इन दोनों पर कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी ने मौके से ही पंतनगर व बक्सर के डीएम से बात की और अवगत कराया। एसडीएम सदर ने पूरा सामान जब्त कर मंडी समिति चितबड़ागांव में रखवा दिया है। दरअसल, गंगा यात्रा की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी श्री शाही भ्रमण पर कोरण्टाडीह की तरफ निकले थे। इसी बीच रास्ते में भरौली गोलम्बर के पास थर्माकोल से लदा ट्रक दिखाई दिया। जिलाधिकारी वहीं रूक गए और ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि थर्माकोल व प्लास्टिक पंतनगर से लेकर आ रहा था और बक्सर ले जा रहे थे। चूंकि पुल पर लोहे का बैरियर लगा है, लिहाजा ट्रक पुल पार नहीं हो सकता था। इसलिए बॉर्डर पर ही ट्रक खड़ी कर पूरा सामान बक्सर बिहार भेजने की फिराक में थे। इसी बीच डीएम वहां पहुंचे और करीब ढ़ाई लाख से ज्यादा कीमत की प्लास्टिक व थर्माकोल को कब्जे में ले लिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम सदर अश्विनी श्रीवास्तव ने 40 हजार जुर्माना लगाया और पूरा मॉल जब्त कर मण्डी में रखवा दिया।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा