जिलाधिकारी ने सातवीं आर्थिक गणना के लिए प्रशिक्षित टीम को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

卐 आर्थिंक गणना के कार्य को सुचारू एवं निष्पक्ष रूप से करायें सम्पन्न-जिलाधिकारी, प्रयागराज

卐 प्रत्येक ग्राम पंचायत को बनाया गया गणना खण्ड।


प्रयागराज। जिलाधिकारी प्रयागराज भानुचंद्र गोस्वामी ने सदर तहसील में सातवीं आर्थिक गणना के कार्य के लिए प्रशिक्षित टीम को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया साथ ही जनगणना का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रेम रंजन सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर, उपजिलाधिकारी सदर, अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रेम कुमार, अपर सां अधिकारी डाॅ अर्चना रानी श्रीवास्तव, विवेक मिश्र एवं सीएससी जिला प्रबंधक आशीष कुमार सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने आर्थिक गणना में लगे प्रशिक्षित प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को आर्थिंक गणना के कार्य को सुचारू और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न करने के निर्देश दिये। साथ ही सभी गणनाकारों को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापरक गणना कराने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अर्थ एवं संख्याधिकारी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार कामन सर्विस सेंटर के संचालन में सभी गणनाकार घर-घर जाकर आर्थिक गणना से संबंधित जानकारी एकत्र करते हुए उपलब्ध कराये गये मोबाइल एप के माध्यम से आंकड़े संग्रहीत करेंगे तथा यह जानकारी गोपनीय रखी जायेगी। आर्थिक गणना सम्पादित करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत को गणना खण्ड बनाया गया है। अब तक कुल 1637 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 1340 प्रगणक एवं 523 पर्यवेक्षक नियुक्त किये जा चुके है। ग्रामीण एवं शहरी श्रेणी में औपचारिक एवं अनौपचारिक रोजगार संबंधी आंकड़े एकत्रित करना सातवीं आर्थिक गणना का मुख्य लक्ष्य है, जो भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं नीति-निर्देशों को कार्यान्वित करने में उपयोगी होगा।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा