कच्ची दीवार गिरने से हुई बच्चों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने गहरा शोक व्यक्त किया


कानपुर। आज दिनांक 17 जनवरी 2020 कानपुर नगर में लगातार तेज बारिश के चलते जनपद के बिल्हौर तहसील के चौ​बेपुर ब्लॉक के किशनपुर गांव में बीते शुक्रवार दोपहर बारिश के कारण अचानक कच्ची दीवार गिरने से वहाँ खेल रहे 3 छोटे बच्चों की उसमें दब कर मृत्यु हो गई । गांव के हरिओम शर्मा के बेटे छह वर्षीय टिंकू व चार वर्षीय विवेक तथा उनके चचेरे भाई शिवकांत की तीन वर्षीय पुत्री एकता कच्ची दीवार के नीचे दब जाने के करण तीनों बच्चों की मौत हो गई। इस दुखद घटना पर जिलाधिकारी डॉ ब्रह्म देव राम तिवारी ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए  जिला प्रशासन की टीम को  गांव भेजा और दुखी परिवार से मिलने किशनपुर पहुँचे। उन्होंने कहा यह घटना पूरे जनपद के लिए बहुत ही दुखद है। इस दुख की घड़ी में जिला प्रशासन परिवार के साथ है , जिला प्रशासन हर सम्भव मदद करेगा। ज़िलाधिकारी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने इस आकस्मिक दु:खद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रशासन की पूरी टीम मौक़े पर शोकसंतप्त परिवार से मिलने के लिए गयी और इस दैवीय आपदा से हुई मृत्यु पर पीड़ित परिवार की सहायता  हेतु  4 लाख  रुपये प्रति परिवार कुल 12  लाख रुपये पीड़ित परिवार को दिये जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने इस परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना से भी लाभान्वित कराने के लिए भी निर्देशित किया।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा