कड़ाके की ठण्ड के चलते जरूरतमंदों को दिए ऊनी कपड़े


कानपुर (का ० उ ० सम्पादन)। श्री माथुर वैश्य शाखा सभा कानपूर सेंट्रल ने सेंट्रल शाखा सभा के अध्यक्ष सीए ज्ञान प्रकाश गुप्ता की देख रेख में एक कपड़ा बैंक स्थापित किया है जहाँ कानपुर की सभी शाखा सभाएं समय समय पर अन्य समाज के लोगों के सहयोग से ऊनी एवं सूती अच्छे कपड़े, 50 कम्बल और करीब 500 गर्म बनियान और पैजामे जमा कराये हैं। जिनको जरूरतमंदों को वितरित किया जाएगा। बीते रविवार दोपहर से शाम तक कोपरगंज, बांसमंडी, हमराज काम्प्लेक्स के सामने श्री माथुर वैश्य शाखा सभा कानपुर सेंट्रल के अध्यक्ष सीए ज्ञान प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में एक कैंप लगाया गया। कैंप में जरूरतमंदों को ऊनी कपड़े वितरित किये गए।  कार्यक्रम में शाखा सभा के सदस्यों, महिला मंडल और युवा दल ने सहयोग किया। इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष सीए ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने कहा कि इस तरह के कार्यों से जरूरतमंदों को सहारा मिलता है। कार्यक्रम का उदघाटन कोपरगंज वार्ड 1 के सभासद रमेश बाल्मीकि द्वारा किया गया। कैंप में मुख्य रूप से रोहित गुप्ता, आज़ाद गुप्ता, पंकज गुप्ता, दीपक गुप्ता, नमन गुप्ता समेत महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती अल्का गुप्ता, श्रीमती ऊषा गुप्ता, श्रीमती रेनू गुप्ता, श्रीमती संध्या गुप्ता आदि उपस्थित थे।    


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

माध्यमिक विद्यालयों को प्रान्तीयकृत किये जाने के सम्बन्ध में नीति निर्धारण

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा