कस्तूरबा गाँधी विद्यालयों की समस्त पत्रावलियों को लेखाकार द्वारा वार्डेन के माध्यम से ही व्यवहरित किया जाएगा: सीडीओ


फर्रुखाबाद (का ० उ ० सम्पादन)। राज्य परियोजना निदेशक, सर्व शिक्षा अभियान, राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के 6 जनवरी के पत्र का सन्दर्भ ग्रहण कर कस्तूरबा गाँधी विद्यालयों में पत्रावलियों के व्यवहरण के सम्बन्ध में निर्देश दिए गए हैं। इस पत्र के सन्दर्भ में मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया ने निर्देशित किया है कि कार्यों के सफल एवं समयान्तर्गत निस्तारण हेतु कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की समस्त पत्रावलियों लेखाकार द्वारा वार्डेन के माध्यम से ही व्यवहरित की जायेगी, जिस पर जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा) द्वारा नियमानुसार परीक्षण करते हुए 24 घंटे में पत्रावली सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी को अनिवार्य रूप से प्रेषित किया जाए। सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी 24 घंटे के अंदर पत्रावली अपनी टिप्पणी / संस्तुति के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत किये जाए, जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा 2 दिन में प्रकरण का निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। राज्य परियोजना निदेशक, सर्व शिक्षा अभियान, राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के पत्र के अनुसार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कार्यरत वार्डेन की बैठक प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय सोमवार को आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिए गए हैं। सीडीओ ने कहा कि इस सन्दर्भ में निर्धारित एजेंडा के अनुसार प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय सोमवार को अद्योहस्ताक्षरी की अध्यक्ष्ता में अपरान्ह 2 बजे विकास भवन सभागार में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी, जिला समन्वयक, बालिका शिक्षा समस्त वार्डेन एवं समस्त लेखाकार की बैठक आयोजित होगी। सोमवार को अवकाश होने की स्थिति में उक्त बैठक अगले कार्य दिवस में आयोजत होगी।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा