खेल कूद किट वितरण जाँच में बिना जीएसटी के पाए गए बिल

फर्रुखाबाद (का ० उ ० सम्पादन)। जनपद फर्रुखाबाद में संचालित प्रा विद्यालयों में गत वर्ष 2018 - 2019 में खेल कूद किट क्रय हेतु रु 5000 तथा उ प्रा विद्यालयों में रु 10000 की दर से धनराशि प्रेषित की गई थी। सभी प्रा वि / उ प्रा विद्यालयों में प्रधानध्यापकों द्वारा खेल कूद किट क्रय की गई थी जिसमें रैंडमली जनपद के 544 प्रा वि / उ प्रा विद्यालयों के व्यय वाउचर्स की जाँच की गई। जाँच में सभी बिल बिना जीएसटी के पाए गए तथा 31 बिल दिनांक रहित, 19 बिल बिल आख्या रहित पाए गए। साथ हे 23 विद्यालयों के धनराशि व्यय के उपभोग प्रमाण पत्र हैं, परन्तु बिल वाउचर्स नहीं पाए गए। धनराशि प्राप्त के सापेक्ष सभी बिलों में शत प्रतिशत धनराशि व्यय किया जाना पाया गया है। जबकि बिना जीएसटी के फर्म अग्रवाल स्पोर्ट एवं गिफ्ट सेन्टर, रेलवे रोड फर्रुखाबाद के द्वारा खेल कूद किट उपलब्ध कराने के बिल वाउचर्स रु 3560, फर्म अवस्थी स्पोर्ट, लोहाई रोड फर्रुखाबाद के द्वारा रु 3720 एवं फर्म पार्थ इंटरप्राइजेज रेलवे रोड, फर्रुखाबाद के द्वारा रु 3545 के बिल उपलब्ध कराये गए हैं कि बिल / कुटेशन में अंकित सामग्री उक्त धनराशि में ही खेल कूद किट की आपूर्ति मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आपूर्ति की जा सकती है। जबकि सम्बंधित सभी फार्मों के बिल बिना जीएसटी के शत प्रतिशत धनराशि रु 5000 के पाए गए। प्रकार औसतन रु 1280 सम्बंधित फार्मों द्वारा टैक्स चोरी कर बचत की गई है, जो कि नियम विरुद्ध है। मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया ने निर्देश दिए कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फर्रुखाबाद एवं समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि इसी प्रकार जनपद के शेष विद्यालयों में विगत वर्ष में खेल कूद किट क्रय की 7 दिवस के अंदर जॉँच कर सम्बंधित फार्मों के विरुद्ध कर चोरी के सम्बन्ध में कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।  


खेल कूद किट जाँच में पायी गई जीएसटी रहित फर्मों में -


1 - विक्रम स्पोर्ट, रेलवे रोड फर्रुखाबाद।


2 - अवस्थी स्पोर्ट, लोहाई रोड फर्रुखाबाद।


3 - फरहा इंटरप्राइजेज, सकरावा, छिबरामऊ, कन्नौज। 


4 - फ्रेंड्स स्पोर्ट, कानपुर रोड, फतेहगढ़, फर्रुखाबाद।


5 - पार्थ इंटरप्राइजेज, रेलवे रोड, फर्रुखाबाद। 


6 - तनिष्का इंटरप्राइजेज, नियर मदर इंडिया कोल्ड स्टोरेज ठंडी सड़क, असगर रोड, फर्रुखाबाद। 


7 - अग्रवाल स्पोर्ट, रेलवे रोड, फर्रुखाबाद। 


8 - अंश स्पोर्ट, सुपर आफताब मार्केट, कृष्णा टॉकीज रोड मैनपुरी।


9 - मेसर्स एम जेड स्पोर्ट, ग्राउण्ड फ्लोर, जे 51 लक्ष्मीनगर, दिल्ली। 


10 - नेशनल स्पोर्ट, कचहरी रोड, फतेहगढ़ फर्रुखाबाद।


11 - द अमर स्पोर्ट, 119 / 39 नसीमाबाद, गुमटी नंबर 5, कानपुर। 


12 - मेसर्स ब्रिजकान्त दीक्षित क्लोथिंग स्पोर्ट एंड स्टेशनरी, हरसिंघपुर, गहलवार।


13 - मेसर्स ईशा एसोसिएट, 6 सिविल लाइन बदायुँ बारा पथ्थर कम्पिल रोड फर्रुखाबाद।


14 - प्रिंस स्पोर्ट एम्पोरियम, संजय पैलेस आगरा।      


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा