क्रिकेट की बारीकियां सिखाने मध्य प्रदेश विदिशा पहुंचे श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर सनथ जयसूर्या



इंदौर। दिग्गज क्रिकेटर सनथ जयसूर्या क्रिकेट टूर्नामेंट के गोल्डन जुबली आयोजन में शामिल हुए जयसूर्या ने कनारा मैदान को ख़ूबसूरत बताया। कनारा क्रिकेट टूर्नामेंट के इस आयोजन को विश्व ख्याति मिले। साथ ही जयसूर्या ने आयोजन में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। इस टूर्नामेंट में सिंगापुर को मिलकर कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया हैं. चैनल की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताते हुए बी4यू नेटवर्क के मार्केटिंग हेड हर्षल जैन ने कहा कि, भारत में क्रिकेट एक धर्म की तरह है, और कड़क दर्शकों को क्रिकेट के हर पहलु से जोड़ने की कोशिश कर रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों में होर्डिंग्स, पब्लिसिटी वैन्स और रेडियो कैप्सूल के जरिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है। बी4यू कड़क द्वारा प्रस्तुत और कनारा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित 50वीं कनारा क्रिकेट प्रतियोगिता शनिवार 4 जनवरी से शुरू हो गई है। 19 जनवरी तक चलने वाली इस बेहद प्रचलित क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन मध्य प्रदेश के विदिशा स्थित उत्कृष्ट स्कूल के कनारा खेल परिसर में चल रहा है। खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता में सिर्फ देसी ही नहीं बल्कि विदेशी टीमों ने भी हिस्सा लिया है। प्रतियोगिता का एक आकर्षण केंद्र इसका प्राइज मनी भी है। यहां विजेता टीम को 1.5 लाख व रनरअप टीम को 1 लाख रुपये की प्राइज मनी से पुरस्कृत किया जाएगा। बता दें कि कनारा क्रिकेट क्लब की तरफ से आयोजित इस गोल्डन जुबली प्रतियोगिता में सिंगापूर, मुंबई, इंदौर, पटना, शहडोल, कानपुर, रेलवे झांसी, ग्वालियर डिवीजन, दिल्ली, विदिशा, गाजियाबाद, शिवपुरी, भोपाल और उत्तराखंड की टीमें हिस्सा लिया।



Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा