मण्डल रेल प्रबंधक, इलाहाबाद ने लोको पायलटों को संरक्षा का पाठ पढ़ाया
प्रयागराज। रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि दिनांक 17.01.2020 को कोहरे के मौसम व मेले की भीड़ को देखते हुये लॉबी, इलाहाबाद में संरक्षा संगोष्ठी आयोजित की गयी, जिसमें ऑन ड्यूटी ऑफ ड्यूटी के लगभग 60 रनिंग कर्मियों ने भाग लिया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक अमिताभ ने लोको पायलटों को संरक्षित संचालन एवं एसपीएडी/दुर्घटना से बचाव के लिए सिग्नल को अंतिम क्षण तक निगाह बनाये रखने, गाड़ी की गति को सिग्नल एवं मौसम के अनुसार नियंत्रित करने, प्लेटफार्म पर विशेष सजग रहते हुये हॉर्न का प्रयोग अधिकाधिक करने की सलाह दी, पायलटों की ड्यूटी पर आने से पूर्व आवश्यक विश्राम व ऊर्जावान होकर गाड़ी संचालन करने की सलाह दी। वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर राहुल त्रिपाठी ने मण्डल के सभी लोको पायलटों को शार्ट-कट तरीके न अपनाने, ओवरशूटिंग व ओवरस्पीडिंग की घटना की पुनरावृत्ति न होने के लिये जागरूक किया, मण्डल विद्युत इंजीनियर एस पी पाण्डेय ने लूप लाइन में खड़े होने पर संरक्षा की बारीकियों के विषय में सभी को सजग किया। संगोष्ठी के दौरान राजधानी एक्सप्रेस के लोको पायलट अशोक कुमार तिवारी, आर आर साहू, वी डी पाण्डेय, ओ पी एस कुशवाहा, अमिताभ बच्चन, पवन कुमार द्वारा संरक्षित संचालन हेतु अपने-अपने विचार व्यक्त किये गए।
संगोष्ठी का संचालन वरिष्ठ क्रू नियंत्रक वासुदेव पाण्डेय ने किया, उन्होंने एसपीएडी/दुर्घटना की पिछली घटनाओं पर विचार कर रनिंग कर्मियों को जागरूक किया एवं सभी रनिंग कर्मियों द्वारा संरक्षित एवं सुरक्षित संचालन का विश्वास दिलाया।