मण्डलायुक्त, एडीजी जोन एवं जिलाधिकारी ने माघ मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण


प्रयागराज। मण्डलायुक्त प्रयागराज डाॅ आशीष कुमार गोयल, एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश, जिलाधिकारी प्रयागराज भानुचंद्र गोस्वामी ने मौनी अमावस्या के प्रमुख स्नान के पूर्व की तैयारियों का जायजा लेने के लिए संगम क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने प्रमुख घाटों का निरीक्षण करते हुए घाटों में साफ-सफाई, अतिक्रमण तथा संगम नोज वाले क्षेत्रों को समतल कराने के निर्देश दिये। संगम क्षेत्र में जिन मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस के अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है, वे मेला क्षेत्र का पैदल भ्रमण करके देख लें कि कहीं पर भी कोई समस्या न आए। इसके साथ ही जो कमिया नजर आएं उसको समय से पहले दूर करा लिया जाए।  जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता बाढ़ खण्ड को निर्देशित किया कि घाटों के विस्तार हेतु पानी आदि को रोकने के साथ-साथ मौके पर टीम लगाकर घाटों का विस्तार सुनिश्चित करें। उन्होंने भूले-भटके शिविर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि बने हुए घाटों पर अपना समान आदि न रखें, जो चेंजिंग रूम बनाये गये है, वहां पर ही अपने कपड़े इत्यादि चेंज करें ताकि घाटों पर साफ-सफाई के साथ-साथ स्नानार्थिंयों को सुविधाजनक स्नान कराया जा सके। मेला क्षेत्र में जो भी डस्टबीन लगाये गये हैं, उसकी निरंतर साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जल पुलिस व सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्य स्नान पर्व के दिन श्रद्धालुओं को स्नान के बाद घाटों से वापस भेजने का कार्य तत्परता और विनम्रता के साथ किया जाए।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा