मौनी अमावस्या स्नान पर्व के अवसर पर इलाहाबाद मंडल द्वारा तैयारियां पूरी


प्रयागराज।  रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि दिनांक 24.01.2020 पवित्र स्नान पर्व मौनी अमावस्या  के अवसर पर यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के क्रम में  इलाहाबाद मंडल द्वारा विशेष तैयारियां की गयी है जिसके अंतर्गत अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 04 आश्रयों का निर्माण किया गया है। प्रत्येक आश्रय  की क्षमता लगभग 3000 हज़ार यात्रियों की है। टिकट की सुविधा हेतु प्रत्येक आश्रय में 03 यूटीएस काउंटर, 02 एटीवीएम के साथ एमयूटीएस से भी टिकट वितरण की व्यवस्था की गई है। सभी आश्रयों में पूछताछ काउंटर, ट्रेन टाइमिंग डिस्पले बोर्ड, उद्घोषणा प्रणाली, पेयजल एवं प्रसाधन की उत्तम व्यवस्था की गई है। प्रतापगढ़ , सुल्तानपुर, लखनऊ एवं वाराणसी की ओर जाने वाले यात्रियों को गेट संख्या 1 लाल रंग के आश्रय के माध्यम से एफओबी सं 02 (नए रैंप) से प्लेटफार्म सं 07/08, एवं 09/10 से, मिर्जापुर, विन्ध्याचल, दीनदयाल उपाध्याय जं, पटना की ओर जाने वाले  यात्रियों को  गेट संख्या 2ए से नीला रंग के आश्रय के माध्यम से एफओबी सं 02 (पुराने रैंप) से प्लेटफार्म सं 04/05 से, मानिकपुर, सतना, बाँदा, झाँसी की ओर जाने वाले यात्रियों को गेट संख्या 2बी से पीला रंग के आश्रय के माध्यम से प्लेटफार्म सं 01 से, फतेहपुर, कानपुर एवं दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों को गेट संख्या 3 से हरा रंग के आश्रय के माध्यम से एफओबी सं 03 से प्लेटफार्म सं 02/03 से नियमित एवं मेला स्पेशल गाड़ियों द्वारा  उनके गंतव्य को भेजा जायेगा। आरक्षित टिकट धारकों को सिटी साइड के गेट संख्या 04 से प्रवेश दिया जायेगा और यात्रीगण निर्धारित प्लेटफार्म पर जाकर अपनी यात्रा प्रारंभ करेंगे। इस स्नान पर्व के अवसर पर इलाहाबाद जं. पर प्रवेश सिटी साइड से तथा निकास की व्यवस्था सिविल लाइन्स साइड से की गई है। दिनांक 22.01.2020  को सायं 18:00 बजे से दिनांक 25.01.2020 को रात्रि 12:00 बजे तक सिविल लाइन्स साइड से प्रवेश बंद रहेगा। श्रद्धालुओं की भीड़ को सुविधा जनक तरीके से नियंत्रित करने हेतु इलाहाबाद जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 01 के ऊपर रेलवे मेला कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसमें रेलवे के अधिकारी उपस्थित रहेंगे जिससे सुविधानुसार गाड़ियों का परिचालन किया जा सके। त्वरित परिचालन हेतु रेलवे मेला कंट्रोल रूम में इलाहाबाद सिटी, प्रयाग, नैनी, इलाहाबाद-छिवकी, वाराणसी, पं दीन दयाल उपाध्याय  आदि स्टेशनों से सीधे बात करने हेतु हाट लाइन की व्यवस्था की गई है। भीड़ का आकलन करने एवं त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु सभी आश्रयों एवं प्लेटफार्मों पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है तथा 400 वाकी टाकी भी प्रदान की गई है। इलाहाबाद जं पर बनाये गए रेलवे मेला कंट्रोल रूम में 85 इंच की 13 बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं जिनके माध्यम से इलाहाबाद जं पर लगाये गए 143, नैनी में 32, इलाहाबाद- छिवकी में 32, सूबेदार गंज में 30, प्रयाग में 16, इलाहाबाद सिटी में 16 तथा सिविल प्रशासन द्वारा संगम एरिया, राम बाग, जानसेनगंज में लगाये गए 32 सीसीटीवी कैमरों सहित कुल 239 कैमरों की मानीटरिंग मेला कंट्रोल रूम इलाहाबाद जंक्शन के माध्यम से की जा रही है। यात्रियों की सुरक्षा, सहयोग एवं मार्गदर्शन हेतु लगभग 800 आरपीएफ एवं 800 जीआरपी के जवान तैनात किये गए हैं  इसके अतिरिक्त नागरिक सुरक्षा संगठन सेंट जांस एम्बुलेंस तथा स्काउट एवं  गाइड के सदस्य भी श्रधालुओं  का सहयोग एवं मार्गदर्शन कर रहे है। यात्रियों के स्वास्थ्य की देख-रेख हेतु इलाहाबाद जंक्शन पर बनाए गए प्रत्येक आश्रय में एवं प्रत्येक प्लेटफार्म पर  मेडिकल बूथ बनाए गए हैं साथ ही इलाहाबाद जंक्शन के आश्रय संख्या 03 के बगल में पुराने कोआपरेटिव बैंक में 06 बेड की इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध है  साथ ही इलाहाबाद जंक्शन के सिटी साइड में 01 एवं सिविल लाइंस साइड में 01 एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध है। श्रद्धालुओं का निःशुल्क प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। नैनी एवं इलाहाबाद-छिवकी स्टेशन पर भी यात्रियों की सुविधा हेतु अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त आश्रयों का निर्माण किया गया है जिसमें पूछताछ काउंटर, उद्घोषणा प्रणाली, पेयजल एवं प्रसाधन की उत्तम व्यवस्था की गई है। नैनी स्टेशन पर 01, इलाहाबाद छिवकी स्टेशन पर 02 तथा विन्ध्याचल स्टेशन पर 01 अतिरिक्त यूटीएस काउंटर की सुविधा प्रदान की गई है।  नैनी स्टेशन पर 01 मेडिकल बूथ स्टेशन के प्लेटफार्म पर तथा 01 आश्रय में एवं इलाहाबाद- छिवकी स्टेशन पर भी 01 मेडिकल बूथ बनाया गया है  साथ ही  नैनी एवं इलाहाबाद- छिवकी स्टेशन पर भी  01-01 एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध है।

मौनी अमावस्या के अवसर पर दिनांक 24.01.2020 एवं 25.01.2020 को इलाहाबाद जं से कानपुर की ओर 04, दीन दयाल उपाध्याय जं की ओर 04 एवं मानिकपुर की ओर 01 तथा इलाहाबाद-छिवकी से मानिकपुर की ओर 01 कुल 10 मेला स्पेशल गाड़ियों को टाइम-टेबल के अनुसार तथा भीड़ के अनुसार अन्य मेला स्पेशल गाड़ियों को चलाया जायेगा।

मौनी अमावस्या के अवसर पर दिनांक 24.01.2020 एवं 25.01.2020 को गाड़ी सं 12417/18, 12275/76, 22437/38, 12403/04, 22431/32 एक्सप्रेस गाड़ियों का अतिरिक्त ठहराव सूबेदारगंज स्टेशन पर एवं गाड़ी सं 12307/08, 15955/56, 15645/46, 15647/48 एक्सप्रेस गाड़ियों का अतिरिक्त ठहराव विंध्याचल स्टेशन पर प्रदान किया गया है, यात्री गण प्रदान किये गए अतिरिक्त ठहराव का लाभ उठायें। यात्रियों  से अनुरोध है कि यात्रा के दौरान किसी भी अपरिचित द्वारा दिया गया कोई भी खाने पीने का सामान स्वीकार न करें एवं कम से कम सामान लेकर यात्रा करें तथा उचित टिकट ले कर ही यात्रा प्रारंभ करें और रेल प्रशासन का सहयोग करें।

Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा