मेला श्रीरामनगरिया में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चहिये: जिलाधिकारी


फर्रुखाबाद (का ० उ ० सम्पादन)। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने मेला श्रीरामनगरिया का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं से वार्ता की। वार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने शौचालय का उपयोग करने हेतु जागरूक किया। श्रद्धालुओं से मेले में साफ़-सफाई बनाये रखने हेतु अपील की। उन्होंने मेला सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चहिये। उन्होंने मेले का भव्य शुभारम्भ करने के निर्देश दिए। मेले में साफ़ - सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। कूड़ा डालने हेतु जगह जगह पर्याप्त कूड़े दान रखवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, मेला प्रभारी आदि उपस्थित रहे।  


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

माध्यमिक विद्यालयों को प्रान्तीयकृत किये जाने के सम्बन्ध में नीति निर्धारण

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा