मुख्यमंत्री ने 71वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते रविवार 26 जनवरी 2020 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने सरकारी आवास पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने मातृभूमि के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों तथा देशभक्तों को नमन किया। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि गणतंत्र दिवस स्वाधीनता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान का स्मरण करने का दिन है। साथ ही, यह दिवस हम सभी को अपने संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक करता है। यह पर्व आत्मचिन्तन तथा महान देशभक्तों के सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हम सभी के लिए एक भारत श्रेष्ठ भारत के प्रति संकल्पबद्ध होने का अवसर है। इस मौके पर शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा