मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सभी को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए


लखनऊ (का ० उ ० सम्पादन)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते सोमवार को अपने सरकारी आवास पर कोरोना वायरस के सम्बन्ध में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक की। उन्होंने प्रत्येक जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में 10 बेड के आइसोलेशन वॉर्ड बनाने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने इण्डो–नेपाल बॉर्डर पर तथा एयरपोर्ट्स आदि पर विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ समन्वय व सम्पर्क स्थापित करते हुए इस सम्बन्ध में हर आवश्यक कदम उठाए। उन्होंने कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सभी को जागरूक करने व सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन के लिए उ प्र आबादी सर्वेक्षण और अभिलेख संक्रिया विनियमावली, 2020 के प्रख्यापन के प्रस्ताव को स्वीकृति

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी