मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सभी को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए
लखनऊ (का ० उ ० सम्पादन)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते सोमवार को अपने सरकारी आवास पर कोरोना वायरस के सम्बन्ध में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक की। उन्होंने प्रत्येक जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में 10 बेड के आइसोलेशन वॉर्ड बनाने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने इण्डो–नेपाल बॉर्डर पर तथा एयरपोर्ट्स आदि पर विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ समन्वय व सम्पर्क स्थापित करते हुए इस सम्बन्ध में हर आवश्यक कदम उठाए। उन्होंने कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सभी को जागरूक करने व सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए।