नोडल अधिकारी की अध्यक्ष्ता में केन्द्र की संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित
फर्रुखाबाद (का ० उ ० सम्पादन)। सोमवार सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में नोडल अधिकारी रजनीश गुप्ता की अध्यक्ष्ता में बैठक आयोजित की गई। जनपद में कुल 3 लाख 37 हज़ार राशन कार्ड हैं। मक्का की पूरे मंडल में कोई खरीद नहीं हुई। स्वच्छ भारत ग्रामीण मिशन में प्रगति 100 प्रतिशत है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास में 631 के सापेक्ष 623 बने। प्रधानमन्त्री आवास नगरीय में प्रगति संतोषजनक है। ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजना में 100 प्रतिशत है। बैठक में सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।