पंचायत चुनाव में जिम्मेदारी से काम करें अधिकारी: जिलाधिकारी


फर्रुखाबाद (का ० उ ० सम्पादन)। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्ष्ता में पंचायत निर्वाचक नामावलियों की प्री नेशनलाइजेशन के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत हुई। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी दशा में 1 मतदान केंद्र पर 6 मतदान स्थल से अधिक न बनाए जाए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे मतदान स्थल जहां पर मतदाताओं की संख्या 725 से अधिक है उनको चिन्हित कर सूची बनाकर 12 जनवरी तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।  अतिरिक्त मतदान स्थल बनाते समय इसका अवश्य ध्यान रखा जाए कि एक ही परिवार के मतदाता पूर्व निर्धारित मतदान स्थल तथा अतिरिक्त मतदान स्थल में विभक्त न हो। इसी दौरान यह भी देख लिया जाए कि कभी कभी बूथों पर गलत नाम पड़े होते हैं उनको भी इसी दौरान ठीक कराना सुनिश्चित किया जाए। अतिरिक्त मतदान स्थलों पर लगाए जाने वाले बीएलओ की पूर्ण डिटेल भी साथ में ही उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में जिम्मेदारी से काम करें। कोई भी अधिकारी बाबुओं पर निर्भर न रहे। स्वयं सम्बंधित कार्यों की मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें। चुनाव कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही / अनियमितता क्षम्य नहीं होगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा