प्रदेश की जनता को बेहतर चिकित्सा सेवायें उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्य सचिव


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने जन सामान्य को स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी रूप से उपलब्ध कराने के लिये समस्त चिकित्साधिकारियों को अपने तैनाती के चिकित्सालयों/स्थानों में आवासित रहने तथा समय से चिकित्सालयों में उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश की जनता को बेहतर चिकित्सा सेवायें उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों तथा स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वह समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण कर दिये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करायें। 

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन के लिए उ प्र आबादी सर्वेक्षण और अभिलेख संक्रिया विनियमावली, 2020 के प्रख्यापन के प्रस्ताव को स्वीकृति

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी