सरकार ने कानपुर प्राणि उद्यान में तितली पार्क योजना के अन्तर्गत 40 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की


लखनऊ (का ० उ ० सम्पादन)। उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद कानपुर स्थित “कानपुर प्राणि उद्यान में तितली पार्क" योजना के अन्तर्गत 40 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह जानकारी विशेष सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग आशीष तिवारी ने देते हुये बताया कि इस सम्बन्ध में प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष, उ प्र को निर्देश जारी कर दिये गये हैं। श्री तिवारी ने बताया कि स्वीकार की गयी धनराशि में से 30 लाख रूपये वृहत निर्माण कार्य मद में तथा 10 लाख रूपये अन्य व्यय मद में आवंटित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष, उ प्र को निर्देशित किया गया है कि वह समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करेंगे कि कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार हो रहा है। साथ ही इसकी रिपोर्ट शासन को भी समय-समय पर उपलब्ध करायेंगे। विशेष सचिव ने यह भी बताया कि प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष, उ प्र को यह भी निर्देश दिये गये हैं कि योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्यों का नियमित रूप से प्रभावी पर्यवेक्षक सुनिश्चित करते हुये कार्य प्रगति की आख्या एवं भौतिक सत्यापन रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा