सीएए के भ्रम को विशाल जनसभा के माध्यम से दूर करेंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

卐 विपक्षी दलों ने हमेशा अपना ही विकास किया: क्षेत्रीय अध्यक्ष, भाजपा कानपुर बुंदेलखंड

 


कानपुर 10 जनवरी 2020। भारतीय जनता पार्टी द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के समर्थन में प्रदेश भर में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है और इस जन जागरण अभियान के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर लोगों के घरों तक पहुंच कर आमजन को सीएए को लेकर कांग्रेस व सपा सहित अन्य विपक्षी दलों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम व झूठ को बेनकाब करते हुए अधिनियम के सच से जनता को अवगत करा रहे हैं। पार्टी, जन जागरण अभियान के तहत कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में भी जिला केंद्रों पर पदयात्रा व सभाओं का आयोजन कर जनता के बीच सीएए के बारे में बता रही है कि यह कानून नागरिकता देने के लिए है किसी की नागरिकता लेने के लिए नहीं। फिर भी विपक्षी दल लगातार वोट बैंक की सियासत में समाज को गुमराह कर भ्रम का वातावरण बनाए जा रहे हैं। क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने बताया  कि सीएए जन जागरण अभियान के तहत आगामी 20 जनवरी को कानपुर में एक बड़ी जनसभा का आयोजन पार्टी कर रही है जिसमें केंद्रीय मंत्री और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी भाग लेंगे और इस जनसभा को संबोधित करेंगे तथा सीएए पर फैलाए गए झूठ का पर्दाफाश करेंगे। यह जनसभा कानपुर दक्षिण के किदवई नगर में स्थित कमर्शियल ग्राउंड पर होगी। श्री सिंह ने यह भी कहा कि भारत सभी का है और हम सभी भारतीय हैं। लेकिन कांग्रेस, सपा सहित अन्य विपक्षी दल वोट बैंक के लालच में देश को जाति धर्म में बांटकर अपनी वोट बैंक की सियासत को परवान चढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में माननीय मोदी जी और प्रदेश में माननीय योगी जी के नेतृत्व में राष्ट्र के निर्माण और विकास के लिए काम हो रहे हैं। जबकि कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल चाहे केंद्र की सत्ता में रहे हो या राज्य की, उन्होंने हमेशा अपना ही विकास किया। श्री सिंह ने यह भी कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 को लेकर विपक्षी दलों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम पर यह स्पष्ट होना चाहिए कि पाकिस्तान बांग्लादेश व अफ़गानिस्तान में प्रताड़ित किए जा रहे अल्पसंख्यक हिंदू, जैन, सिख, बौद्ध, पारसी और ईसाई धर्म के लोगों को जो भारत में शरणार्थी के रूप में जीवन जी रहे हैं उन्हें यह नागरिकता देने के लिए है ना कि किसी की नागरिकता लेने के लिए। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी मोहित पाण्डेय ने बताया कि पार्टी द्वारा जन जागरण अभियान के तहत निकाली जा रही पदयात्रा में बड़ी संख्या में समाज के सभी जाति, धर्म के लोगों सहित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि सम्मिलित होकर सीएए के प्रति अपना समर्थन व्यक्त कर रहे हैं। पार्टी लगातार जिला केंद्रों पर पदयात्रा और सभाओं का आयोजन करती रहेगी। वार्ड स्तर पर भी छोटी छोटी गोष्ठियां होती रहेंगी।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा