श्रद्धालुओं को आकर्षित करेंगे इलाहाबाद मंडल के स्टेशनों के सुन्दर माॅडल

卐 मेला क्षेत्र परेड मैदान में रेलवे द्वारा लगाई  गयी भव्य प्रदर्शनी में मेला टिकट घर का शुभारंभ। 

卐 महाप्रबंधक महोदय ने मुख्यालय में मोबाइल आधारित सफाई (क्लीनरेल) ऐप लॉन्च किया।

 एनसीआर की ओबीएचएस सेवा के अंतर्गत आने वाली सभी 50 ट्रेनों में लागू किया जाएगा ये ऐप्लिकेशन।

卐 आपातकालीन प्रबंधन योजना पुस्तिका का विमोचन।


प्रयागराज। रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि माघ मेला 2020 के अवसर पर इलाहाबाद मंडल द्वारा विशेष तैयारियां की गई हैं जिसके अंतर्गत उत्तर मध्य रेलवे के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों एवं रेलवे की विरासत से अवगत कराने हेतु इलाहाबाद मंडल द्वारा परेड क्षेत्र में त्रिवेणी रोड पर भव्य प्रदर्शनी लगायी गयी है। प्रदर्शनी में मेला टिकट घर एवं एमईटीएम का शुभारंभ बीते बृहस्पतिवार दिनांक 09.01.2020 को मंडल रेल प्रबंधक इलाहाबाद अमिताभ एवं अपर महाप्रबंधक अरुण मलिक तथा मुख्यालय एवं मंडल के अधिकारियों की उपस्थिति में महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे राजीव चौधरी के कर कमलों द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में रेलवे की विरासत से सम्बंधित फोटोग्राफ लगाये गए हैं तथा इलाहाबाद मंडल के कुछ स्टेशनों के अति सुन्दर माॅडल भी रखे गए हैं जो श्रद्धालुओं को आकर्षित करेंगे। यात्रियों की सुविधा हेतु प्रदर्शनी में आरक्षित, अनारक्षित टिकट काउंटर, पूंछ ताछ काउंटर एवं उद्घोषणा प्रणाली की सुविधा उपलब्ध है। प्रदर्शनी के मुख्य द्वार पर एक बड़ी वीडियो वाॅल लगाई गई है जिसमे श्रद्धालुओं एवं यात्रियों को जागरूक करने हेतु संरक्षा, सुरक्षा एवं स्वच्छता से सम्बंधित वीडियो निरंतर दिखाया जा रहा है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में 10 सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गए हैं। मेला टिकट घर के शुभारंभ के पश्चात महाप्रबंधक महोदय ने मुख्यालय में मोबाइल आधारित सफाई  (क्लीनरेल) ऐप लॉन्च किया। यह एंड्रॉइड आधारित ऐप आगरा मंडल द्वारा उत्तर मध्य रेलवे की सभी ट्रेनों में ओबीएचएस सेवाओं की प्रभावी निगरानी हेतु  विकसित किया गया है। यह ऐप फोटोग्राफ के माध्यम से ऑनबोर्ड सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति, सफाई सेवा से सम्बंधित यात्री प्रतिक्रिया, कोच की सफाई से पहले और बाद की तस्वीरें जियो टैग के साथ, यात्री शिकायत निवारण की निगरानी करने में मदद करेगी। बेहतर जवाबदेही के लिए यात्री प्रतिक्रिया और सफाई शिकायत निवारण ओटीपी सिस्टम के साथ जोड़े गए हैं और जब तक यात्री द्वारा की गयी शिकायत उचित तरीके से बंद नहीं की जाएगी, तब तक ओबीएचएस फर्म का अपरिवर्तनीय खराब प्रदर्शन ऑनलाइन दिखता रहेगा। इस एप्लीकेशन के माध्यम से सभी सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति भी जियो टैग की गई तस्वीरों के माध्यम से की जाती है, इस प्रकार यात्रा के दौरान हर समय नामांकित सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।


एक सप्ताह के भीतर इस एप्लिकेशन को एनसीआर की उन सभी 50 ट्रेनों में लागू किया जाएगा जो ओबीएचएस सेवा के अंतर्गत आती हैं। इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदय ने कहा कि क्लीनरेल ऐप के माध्यम से अधिक जवाबदेही सुनिश्चित होगी और गुणवत्ता की प्रभावी निगरानी की जा सकेगी जिससे यात्रियों की संतुष्टि में वृद्धि होगी। इलाहाबाद मंडल की प्रतिष्ठित गाड़ी प्रयागराज, हमसफ़र, संगम, कानपुर शताब्दी, श्रमशक्ति, इलाहाबाद-जयपुर एक्सप्रेस आदि सहित उत्तर मध्य रेलवे की 50 महत्वपूर्ण ट्रेनें जो ओबीएचएस सेवा में शामिल हैं उन्हें इस एप्लीकेशन से जोड़ा जायेगा। मेला टिकट घर के शुभारंभ के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक इलाहाबाद श्री अमिताभ ने मंडल के अधिकारियों के साथ इलाहाबाद जं पर बनाये गए सभी चारों आश्रयों तथा बनाये गये नए रैंप एवं सरकुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया। तत्पश्चात मेला कण्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया एवं तैयारियों की समीक्षा हेतु अधिकारियों के साथ बैठक की। रेलवे मेला कण्ट्रोल रूम में  इलाहाबाद जं, नैनी, इलाहाबाद-छिवकी एवं सूबेदारगंज में लगाये गए सभी सीसीटीवी कैमरों की मानिटरिंग हेतु कुल 13 डिस्प्ले  स्क्रीन लगायी गयी हैं जिनके माध्यम से मानिटरिंग सुनिश्चित की जा रही है। रेलवे मेला कण्ट्रोल रूम में प्रयाग, इलाहाबाद-सिटी, झूंसी, नैनी एवं इलाहाबाद-छिवकी से चलने वाली मेला स्पेशल गाड़ियों एवं अन्य गाड़ियों की जानकारी एवं प्रभावी परिचालन हेतु मेला कंटोल रूम में हॉट लाइन की व्यवस्था भी की गयी है जिसके माध्यम से इन सभी स्टेशनों से सीधी बात हो सकेगी जिससे भीड़ की जानकारी प्राप्त हो सकेगी तदनुसार गाड़ियों का सञ्चालन आवश्यकतानुसार किया जा सकेगा। निरीक्षण एवं बैठक के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने मंडल के अधिकारीयों के साथ संरक्षा विभाग द्वारा तैयार की गयी आपातकालीन प्रबंधन योजना पुस्तिका का विमोचन भी किया। यह पुस्तिका अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए माघ मेला 2020 के दौरान मार्गदर्शक की भूमिका अदा करेगी। इस अवसर पर मंडल कार्यालय के सभी प्रमुख अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा