स्टार भारत के सितारों ने मकर संक्रांति पर्व पर दी शुभकामनायें

मदिराक्षी मुंडले



'जग जननी माँ वैष्णो देवी' शो की एक्ट्रेस मदिराक्षी मुंडले बताती हैं कि मकर संक्रांति से मेरी कई यादें जुड़ीं हैं। मेरे हस्बैंड अहमदाबादी हैं तो मैं हर साल अपने हस्बैंड के घर अहमदाबाद जाकर मकर संक्रांति मनाते हैं।  ज्यादातर हम यह फेस्टिवल मेरे हस्बैंड दोस्त के घर मनाते हैं।  जहाँ हम सभी एकसाथ इकठ्ठा होते हैं और साथ मिलकर छत पर पतंग उड़ाते हैं।  लाउड म्युज़िक बजाते हैं। बहुत अलग- अलग तरह के व्यंजन का इंतज़ाम होता है। इस बार भी मैं 'जग जननी माँ वैष्णो देवी' शो के सेट से फ्री होकर अहमदाबाद जाने का प्लैन कर रही हूँ। मुझे अपने बचपन की मकरसंक्रांति आज भी याद है जब मैं इंदौर में हुआ करती थी। मैं जब छोटी थी तो हमारे यहाँ तिल और गुड़ के लड्डू बनते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस सीजन में मौसम में कई बदलाव आने के कारण तिल खाना हमारी सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है जो मुझे आज भी याद आता है।


इशिता गांगुली



'जग जननी माँ वैष्णो देवी' शो की एक्ट्रेस इशिता गांगुली बताती हैं मैं हर साल मकर संक्रांति अपनी फैमिली के साथ मानती हूँ तो इस बार भी मैं उन्ही के साथ मनाऊंगी। साथ ही लोहड़ी भी अपने पंजाबी दोस्तों के साथ उनके घर जाकर मनाऊंगी। मैं एक बार अहमदाबाद गई थी तो मुझे आज भी याद है कि वहां कितनी कलरफुल पतंगो वाली संक्रांति मनाई जाती है। आसमान में ख़ूब सारी पतंग देखकर मन खुश हो जाता है। मुझे बचपन से पतंग उड़ाना बहुत पसंद है तो मैं इस बार  'जग जननी माँ वैष्णो देवी' शो के सेट पर थोड़ा देरी से पहुँचूँगी और अपने मम्मी पापा के साथ छत पर पतंग उड़ाउंगी, जिसकी परमिशन मैंने पहले से लेली है। समय मिला तो हम सेट पर भी एकसाथ पतंग उड़ाएंगे।


मनीषा रावत 



 'जग जननी माँ वैष्णो देवी' शो की एक्ट्रेस मनीषा रावत बताती हैं। मैं गढ़वाली हूँ इसलिए हमारे यहाँ 'मकर संक्रांति' बहुत स्पेशल तरीके से मनाया जाता है। हमारे यहाँ मकर संक्रांति को मकरैणि उतरैणी बोलते हैं। इस दिन हमारे गढ़वाल में मेला लगता है। जहाँ हर तरह का गढ़वाली पौष्टिक व्यंजन भी बनता है। हिन्दू धर्म के  हिसाब से इस दिन को हिंदू धर्म में साल का पहला दिन माना  जाता है। ऐसे में मैं प्लैन कर रही हूँ कि मैं मुंबई में  'जग जननी माँ वैष्णो देवी' शो के सेट से जल्दी फ्री होकर घर जाकर गढ़वाली स्पेशल डिशेज़ बनाऊ। 


सुमेध मुदगलकर



'राधाकृष्ण' शो के लीड एक्टर सुमेध मुदगलकर (कृष्ण) बताते हैं कि मेरी 'मकर संक्रांति' त्यौहार को लेकर बचपन की कई यादें जुड़ी हैं। हम पूरी बिल्डिंग को तिलगुड़ बाटते थे और उन्हें हमेशा मीठा बोन के मैसेज देते थे। फिलहाल मैं अपने घर पुणे में नहीं हूँ तो मैं 'राधाकृष्ण' के सेट पर सभी को तिलगुड़ बाटने वाला हूँ। 


मल्लिका सिंह



 'राधाकृष्ण' शो के की लीड एक्ट्रेस मल्लिका सिंह (राधा) बताती हैं कि हमारे यहां जम्मू में भी यह त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। कई प्रकार के तिल और मुरमुरे के लड्डू बनते हैं। मैं जब छोटी थी तो मैं इस फेस्टिवल को बहुत एन्जॉय करती थी। आसमान में खूब सारी पतंगे उड़ते देखती थी।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा