स्वर्गीय श्री राजेंद्र सिंह स्मारक राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन
फर्रुखाबाद (का ० उ ० सम्पादन)। बीते सोमवार की सुबह ग्राम नवादा होयम, ब्लॉक मोहम्मदाबाद में स्वर्गीय श्री राजेंद्र सिंह स्मारक राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इसके पश्चात दीप प्रज्ज्वलन हुआ। जिलाधिकारी ने सम्बोधित करते हुए खिलाड़ियों में जोश भरा व जीत की शुभकामनायें दी। इसके बाद गुब्बारे भी उड़ाए गए। शुभारम्भ अवसर पर पुलिस अधीक्षक, क्रीड़ा अधिकारी समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।