उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने बिजनौर से प्रारंभ हो रही गंगा यात्रा में सम्मिलित होने का दिया आश्वासन


लखनऊ (का ० उ ० सम्पादन)। प्रदेश के कौशल विकास एवं व्यवसायिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से देहरादून स्थित उनके आवास पर मुलाकात कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से प्रदेश में 27 जनवरी से प्रारंभ हो रही गंगा यात्रा में सम्मिलित होने के लिए अनुरोध किया। गंगा यात्रा 2020 जनपद बिजनौर एवं जनपद बलिया से प्रारंभ होगी। दोनों जनपदों से प्रारंभ होने वाली यात्राएं कानपुर में मिलेंगी। श्री अग्रवाल द्वारा गंगा यात्रा में सम्मिलित होने के अनुरोध को स्वीकार करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने बिजनौर से प्रारंभ हो रही गंगा यात्रा में सम्मिलित होने का आश्वासन दिया।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रखा जाए : मुख्यमंत्री

स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन के लिए उ प्र आबादी सर्वेक्षण और अभिलेख संक्रिया विनियमावली, 2020 के प्रख्यापन के प्रस्ताव को स्वीकृति