वित्त नियंत्रक द्वारा चल रहे निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यों पर संतोष व्यक्त किया गया


कानपुर (का ० उ ० सम्पादन)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 1 जनवरी 2020 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत तृतीय विशेष अभियान दिनांक 12 जनवरी 2020 को कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के वित्त नियंत्रक विमल कुमार द्वारा जनपद के अंतर्गत आने वाली कुल 7 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत निम्न मतदान स्थलों पर चल रहे पुनरीक्षण कार्यों का निरीक्षण किया गया जिसमें-


211 - कल्याणपुर विधान सभा के अन्तर्गत मतदान केन्द्रों जुगल देवी सरस्वती गर्ल्स इंटर कॉलेज, दीनदयालनगर, कानपुर में 210 से 218 तक मतदेय स्थल हैं, कुमारी उद्यान बालिका इंटर कॉलेज, फातिमा कान्वेंट अशोक नगर, कानपुर में 316 से 322 तक, सेंत फ्रांसिस ज़ेवियर इंटर कॉलेज, अशोक नगर, कानपुर में 323 से 325 तक और रामकृष्ण मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल, रामकृष्ण नगर, कानपुर में 326 व 327 मतदेय स्थल हैं।


212 - गोविन्द नगर विधान सभा के अंतर्गत मतदान केन्द्र हरमिलाप मिशन स्कूल, रतनलाल नगर, कानपुर में 234 से 246 तक मतदेय स्थल हैं।


213 - सीसामऊ विधान सभा के अंतर्गत मतदान केन्द्र बीएनएसडी, चुन्नीगंज, कानपुर में 71 से 77 तक मतदेय स्थल हैं।


214 - आर्य नगर विधान सभा के अंतर्गत मतदान केंद्र गुरुनानक इंटर कॉलेज, सिविल लाइन्स, कानपुर में 28 से 32 तक मतदेय सथल हैं।


215 - किदवई नगर विधान सभा के अंतर्गत मतदान केंद्र कानपुर कन्या महाविद्यालय किदवई नगर, कानपुर में 306 से 309 तक मतदेय स्थल हैं।


216 - कानपुर कैंट विधान सभा के अंतर्गत मतदान केंद्र छावनी परिषद् प्राइमरी पाठशाला, खपरा मौहाल, कानपुर में 43 से 48 तक मतदेय स्थल हैं।


217 - महाराजपुर विधान सभा के अंतर्गत मतदान केन्द्रों पंडित रघुनाथ प्रसाद मिश्र इंटर कॉलेज, यशोदा नगर, कानपुर में 116 से 121 तक मतदान केन्द्र, शारदा शिशु मंदिर, यशोदा नगर, कानपुर में 122 से 128 तक मतदान स्थल व यशोदा नगर अन्तर कॉलेज में 127 से 142 तक मतदेय स्थल हैं।


पुनरीक्षण कार्यों का निरीक्षण करते हुए वित्त नियंत्रक विमल कुमार द्वारा आयोग द्वारा दी गई चेकलिस्ट को भरा गया और कतिपय मतदेय स्थलों के बीएलओ के कार्यों की सराहना की। इसके अतिरिक्त उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ बसंत अग्रवाल के साथ जुगल देवी सरस्वती गर्ल्स इंटर कॉलेज, दीन दयाल नगर मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के दौरान सभी बीएलओ एवं सुपरवाइज़र उपस्थित थे, विमल कुमार द्वारा चल रहे पुनरीक्षण कार्यों पर संतोष व्यक्त किया गया।  


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा