यूपीसीडा की भूमि को गृह विभाग के पक्ष में निःशुल्क हस्तांतरित कर होगी नवीन पुलिस थाना की स्थापना


लखनऊ (का ० उ ० सम्पादन)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बीते सोमवार को यहां लोक भवन में सम्पन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिनमें मंत्रिपरिषद ने जनपद उन्नाव के थाना कोतवाली सदर के अन्तर्गत दही पुलिस चौकी को उच्चीकृत कर नवीन मॉडर्न पुलिस थाना की स्थापना हेतु यूपीएसआईडीसी की भूमि निःशुल्क उपलब्ध कराए जाने सम्बन्धी प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद उन्नाव में नवीन पुलिस थाना की स्थापना किए जाने की घोषणा की गई थी। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक उन्नाव के पत्र दिनांक 10 अगस्त, 2019 द्वारा सूचित किया गया कि यूपीएसआईडीसी के इण्डस्ट्रियल एरिया के अन्तर्गत स्थित पुलिस चौकी दही, जो कि ग्राम टीकरगढ़ी परगना व तहसील व जिला उन्नाव की गाटा संख्या-2540/0.164 हे0, 2551/0.822 हे0 व 2558/0.36 हे0 खतौनी खाता संख्या-2 पर यूपी इण्डस्ट्रियल कॉर्पोरेशन कानपुर के नाम दर्ज है। इन्हीं गाटा संख्याओं के जुज भाग पर 6201 वर्ग मीटर पर वर्तमान में पुलिस चौकी स्थित है। यह भूमि जिसमें वर्तमान में पुलिस चौकी दही स्थित है, मॉडर्न थाना बनाए जाने हेतु पर्याप्त है। यह भूमि यूपीएसआईडीसी के नियंत्रणाधीन है। घोषणा के अनुपालन में जनपद उन्नाव में नवीन मॉडर्न पुलिस थाना बनाए जाने के सम्बन्ध में यूपीसीडा की भूमि जनहित में निःशुल्क दिए जाने के सम्बन्ध में औद्योगिक विकास विभाग की विभागीय सहमति प्राप्त हो गयी है। अतः यूपीसीडा की इस भूमि को गृह विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के पक्ष में भौमिक स्वत्वाधिकार सहित (विद टाईटल ऑफ लैण्ड) निःशुल्क हस्तांतरित किया जाएगा। गृह विभाग द्वारा उक्त प्रस्तावित भूमि के निःशुल्क हस्तांतरण की कार्यवाही सम्बन्धित समस्त राजस्व अभिलेखों की पुष्टि करने के उपरान्त एवं संगत नियमों/शासनादेशों के आलोक में ही सुनिश्चित करायी जाएगी। इस भूमि के प्राप्त होने व थाने की स्थापना से स्थानीय क्षेत्र के जनमानस को और अधिक सुरक्षित वातावरण एवं सुरक्षा प्राप्त होगी।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा