2 दिवसीय प्रादेशिक फल, शाक भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2020 का आयोजन 22 फरवरी को - निदेशक, उद्यान


लखनऊ, 2 फरवरी 2020। निदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश एस बी शर्मा ने बताया कि प्रादेशिक फल, शाक भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी 2020 का आयोजन 22 व 23 फरवरी 2020 को राजभवन प्रांगण लखनऊ में किया जाना निश्चित हुआ है। प्रदर्शनी में लखनऊ जनपद में स्थित व्यक्तिगत बंगलों के उद्यान व गृह वाटिका तथा कार्यालयों, शिक्षा संस्थानों पब्लिक पार्क आदि के उद्यान एवं प्राचीन/ऐतिहासिक स्थलों के उद्यानों के 63 वर्गों में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता की प्रविष्टियों का पंजीकरण दिनांक 3 फरवरी से 12 फरवरी 2020 तक कार्यालय-अधीक्षक राजकीय उद्यान आलमबाग लखनऊ में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक उद्यान एवं गृह वाटिका प्रेमी 3 से 12 फरवरी 2020 तक प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकृत उद्यानों एवं गृह वाटिकाओं के विभिन्न वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता की  जजिंग 15 व 16 फरवरी 2020 को निर्णायक टोलियों द्वारा की जाएगी।  इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय राजकीय उद्यान आलमबाग लखनऊ (फोन नंबर 0522-2450527) पर की जा सकती है।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा