आईआईटी कानपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर रमन प्रभाव कार्यशाला आयोजित
कानपुर (काo उo सम्पादन)। रमन प्रभाव की खोज का जश्न मनाने के लिए हर साल राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष हम अंतरिक्ष विज्ञान पर एक कार्यशाला का आयोजन करके आईआईटी कानपुर में इसे मना रहे हैं। इस कार्यशाला में आईआईटी कानपुर और बाहर के सदस्यों द्वारा व्याख्ययान शामिल है। इसरो के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक डॉ वी कोटेस्वारा राव द्वारा सार्वजनिक व्याख्यान भी प्रस्तावित है जिसका शीर्षक है स्पेस साइंस एक एवरलास्टिंंग उत्साह।