ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक के निर्माण के लिए कृषि योग्य बंजर भूमि निःशुल्क उपलब्ध कराए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यहां लोक भवन में सम्पन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जिसमें मंत्रिपरिषद ने भूतपूर्व सैनिकों की समेकित सुविधाओं हेतु ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक के निर्माण के लिए जनपद बिजनौर की तहसील बिजनौर के ग्राम-फरीदपुर खेमा (अन्दर नगर पालिका) गाटा संख्या-81मि क्षेत्र 0.070 हे भूमि ‘जो राजस्व अभिलेखों में श्रेणी-5-3-ङ अन्य कृषि योग्य बंजर भूमि के रूप में दर्ज है' को निःशुल्क उपलब्ध कराए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक के निर्माण से भूतपूर्व सैनिकों को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।