एलजी कुकिंग वर्कशॉप में सिखाई रेसिपीज़
कानपुर। शेफ़ जया शुक्ला और सुनीता श्रीवास्तव के द्वारा एलजी कुकिंग वर्कशॉप संचालित की गई। जिसमें शेफ द्वारा कम समय में ज़ायके और सेहत से भरपूर रेसिपीज़ सिखाई गयीं। वर्कशॉप में श्रीमती नेहा अग्रवाल, एकता माहेश्वरी, अर्चना अग्रवाल, ज्योति जैन, वर्षा गुप्ता, अंजू अग्रवाल, प्रीती जैन, मीना गुप्ता, आदि उपस्थित थीं।