जेसीआई कानपुर ने मनाया इंटीग्रिटी डे
卐 ऑनेस्टी शाॅप की पहल से बच्चों को सिखाई ईमानदारी।
कानपुर। सोमवार 3 फरवरी को जेसीआई कानपुर द्वारा इंटीग्रिटी डे का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर, आनंदपुरी कानपुर में किया गया। जिसमें विद्यालय के 800 बच्चों को नैतिकता की शपथ दिलाई गई और बच्चों के लिए एक ऑनेस्टी शाॅप का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के जरूरत की वस्तुएं जैसे पेन, काॅपी, पेन्सिल, जमेट्री बॉक्स आदि जिनको बच्चों को आधे दाम में दिया जा रहा था और बच्चों को ईमानदारी से बॉक्स में पैसे डालने थे और जो भी पैसा इकट्ठा हुआ वो स्कूल की ही जरूरत मंद चीजों पर खर्च किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रुप से जेसीआई अध्यक्ष अमित गोयनका, सचिव अजय अग्रवाल, राघवेन्द्र वर्मा, मुकेश गोयल, अमित जैन, अमित , स्कूल के प्रिंसिपल आनंद कुमार झा, आदि उपस्थित थे।