जिलाधिकारी ने भारत सरकार के वन स्टाॅप सेंटर भवन निर्माण का किया भूमि पूजन / शिलान्यास


फर्रुखाबाद (का ० उ ० सम्पादन)। फतेहगढ़ जिला अस्पताल के पास महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित वन स्टॉप सेण्टर भवन निर्माण हेतु जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजेन्द्र पेंसिया द्वारा भूमि पूजन एवं शिलान्यास कर भवन निर्माण प्रारम्भ कराया गया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा यज्ञ में आहूति देकर पूजन किया गया तत्पश्चात 5 ईटों को गड्ढे में रखकर भवन निर्माण की नीव रखी गई। इसके बाद शिलान्यास के पत्थर का लोकार्पण किया गया। वन स्टॉप सेन्टर पर पीड़ित महिलाओं / बालिकाओं को एक ही छत के नीचे पुलिस सहायता, विधिक सहायता, चिकत्सीय सहायता, काउंसिलिंग एवं 5 दिन के अल्पावास की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। जिला प्रोबेशन अधिकारी भारत प्रसाद ने बताया कि जनपद में स्थाई रूप से वन स्टॉप सेण्टर के संचालन हेतु भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया है। वन स्टॉप सेन्टर के अस्थायी संचालन हेतु डॉ राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्साय (महिला), फर्रुखाबाद परिसर में निर्मित रैन बसेरा में किया जाए। इस अवसर पर पैक्सफेड संख्या के परियोजना अभियंता हिमांशु कुदेसिया, सहायक अभियंता धर्मेन्द्र सिंह, जूनियर इंजीनियर शिवम् राजपूत एवं मोहित कुमार, धर्मेंद्र सिंह तथा अधीक्षक कमलेश कुमार लगभग 150 आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं जिला प्रोबेशन कार्यालय के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।  


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा