जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जहानगंज में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का किया शुभारम्भ

> स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर पहुँचायें: जिलाधिकारी 


> ग्रामीणों को स्वास्थ्य मेला के माध्यम से बेहतर चिकित्सा सुविधाओं से लाभान्वित किया जाए: जिलाधिकारी



फर्रुखाबाद (का ० उ ० सम्पादन)। जिलाधिकारी मान्वेन्द्र सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जहानगंज ब्लॉक कमालगंज में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने आरोग्य स्वास्थ्य मेला शुभारम्भ अवसर पर कहा कि यह कार्यक्रम मा मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। स्वास्थ्य सेवाओं को निचले पायदान तक पहुंचाने के उद्देश्य से उक्त कार्यक्रम पर काफी जोर दिया जा रहा है परन्तु शासन के निर्देशानुसार मेले का आयोजन रविवार को नहीं कराया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रचार प्रसार में काफी कमी पाई गई। आरोग्य मेला का वृहद् कार्यक्रम होना अपेक्षित था। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयोजन में जनप्रतिनिधियों एवं प्रधानों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए। उक्त कार्यक्रम के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के क्षेत्रान्तर्गत आने वाले समस्त ग्राम प्रधानों को अवश्य जोड़ा जाए। ताकि स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर पहुंचाया जा सके। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन प्रत्येक रविवार को समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मा मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप कराना सुनिश्चित किया जाए। कार्यक्रम में औपचारिकता न निभायी जाए। भविष्य में बड़े स्तर पर कार्यक्रम कराकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य मेला के माध्यम से बेहतर चिकित्सा सुविधाओं से लाभान्वित किया जाए। जिलाधिकारी मान्वेन्द्र सिंह ने कहा कि जनपद में 27 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में अधिक से अधिक संस्थाएं पहुंचकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं और स्वास्थ्य मेले का लाभ अवश्य उठाएं।  बीमारी होने पर ही स्वास्थ्य परीक्षण न कराया जाए बल्कि समय समय पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुँचकर स्वास्थ्य परीक्षण कराएं।  स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य संचालित योजनाएं के प्रचार-प्रसार में काफी कमी देखी जाती है। ऐसा भविष्य में नहीं होना चाहिए। स्वास्थ्य मेला में निःशुल्क ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य से सम्बंधित सही सलाह व जानकारी भी ग्रामीणों को उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एमओआईसी कमालगंज, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।  


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा