जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौन का निरीक्षण कर मरीजों से स्वास्थ्य की जानकारी ली


फर्रुखाबाद (का ० उ ० सम्पादन)। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एमओआईसी बरौन, बीसीपीएम, सतीश जॉर्ज चपरासी, चक्र सिंह यादव पीएच, हरिदेव यादव एमपीडब्लू, राकेश कुमार मौर्य एचईओ व सत्यपाल सिंह अनुपस्थित पाए गए। शौचालय गंदे पाए गए। जिलाधिकारी ने अच्छी साफ़ सफाई कराने के निर्देश दिए। मौके पर एक मरीज ने बताया कि कुत्ता काटने का इंजेक्शन नहीं लगाया जा रहा है। फार्मासिस्ट से पूछने पर बताया गया कि एआरवी इंजेक्शन ख़त्म हो गए हैं जिसकी डिमांड भी भेजी जा चुकी है। जिलाधिकारी ने मरीज को तत्काल एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजकर इंजेक्शन लगवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बीपीएम से जेएसवाई भुगतान की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि 95 प्रतिशत जेएसवाई लाभार्थियों का भुगतान हो चुका है। 5 प्रतिशत ऐसे लाभार्थियों का भुगतान अभी लंबित है जिन्होंने अभी तक सभी अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए हैं। अभिलेख उपलब्ध कराने हेतु आशाओं को निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी ने वार्ड का निरीक्षण कर मरीजों से स्वास्थ्य की जानकारी ली। मरीजों से चिकित्सा सुविधा एवं भोजन व्यवस्था की जानकारी लेकर गुणवत्ता का जायजा लिया।  जिलाधिकारी ने लिवर रूम, मेडिसिन स्टोर रूम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निरीक्षण गार्ड फाइल नहीं पाई गई। बायोमेडिकल बेस्ट कक्ष के बाहर झाड़ियाँ कड़ी पाई गईं। जिलाधिकारी ने साफ़ सफाई करने के निर्देश दिए।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा