काशी महाकाल एक्सप्रेस में प्रस्थान समय से 05 मिनट पूर्व तक आरक्षण की सुविधा प्राप्त होगी

卐 प्रत्येक रविवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 18:45 से 20:45 बजे तक करेंट काउंटर की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी जिससे यात्रीगण आसानी से टिकट प्राप्त कर अपनी यात्रा कर सकें।

卐 काशी महाकाल एक्सप्रेस अप डाउन कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 20:50 बजे आगमन एवं 20:55 बजे प्रस्थान समय निर्धारित


प्रयागराज ( का ० उ ० सम्पादन)। वाराणसी – इंदौर के मध्य प्रयागराज जं , कानपुर होकर काशी महाकाल एक्सप्रेस का परिचालन रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि यात्रियों की सुविधा हेतु बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी, महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन एवं ओंकारेश्वर की नगरी इंदौर को आपस में जोड़ते हुए वाराणसी से इंदौर के मध्य काशी महाकाल एक्सप्रेस का परिचालन प्रारंभ किया गया है जिसका शुभारम्भ दिनांक 16.02.2020 को वाराणसी में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर कमलों द्वारा किया गया था। इस गाड़ी का नियमित संचालन वाराणसी एवं इंदौर के मध्य सप्ताह में दो दिन वाया सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर एवं एक दिन प्रयागराज जं, कानपुर होकर किया जा रहा है। दिनांक 20.02.2020 से  गाड़ी सं 82401 वाराणसी से प्रत्येक मंगलवार एवं वृहस्पतिवार को 14:45 बजे चलकर सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर होते हुए प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को इंदौर 09:40 बजे पहुँचेगी तथा गाड़ी सं 82402 इंदौर से प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को 10:55 बजे चलकर प्रत्येक वृहस्पतिवार एवं शनिवार को सुबह 06:00 बजे वाराणसी पहुंचेगी। दिनांक 23.02.2020 से गाड़ी सं 82403 प्रत्येक रविवार को वाराणसी से 15:15 बजे  चलकर जंघई होते हुए इस गाड़ी का प्रयागराज जं पर 17:30 बजे आगमन एवं 17:35 बजे प्रस्थान तथा कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 20:50 बजे आगमन एवं 20:55 बजे प्रस्थान करेगी तथा झाँसी, बबीना, संत हिरदाराम नगर, उज्जैन होते हुए प्रत्येक सोमवार को इंदौर 09:40 बजे पहुँचेगी तथा गाड़ी सं 82404 इंदौर से प्रत्येक सोमवार को 10:55 बजे चलकर प्रत्येक मंगलवार को सुबह 05:00 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वाराणसी से चलकर इंदौर को जाने वाली गाड़ी सं 82403 का प्रयागराज जं पर 17:30 बजे आगमन एवं 17:35 बजे प्रस्थान तथा कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 20:50 बजे आगमन एवं 20:55 बजे प्रस्थान समय निर्धारित है। इलाहाबाद जं पर इस गाड़ी के आगमन एवं प्रस्थान हेतु  प्लेटफार्म सं 06 निर्धारित है। यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी के आगमन समय से पूर्व प्रत्येक रविवार को प्रयागराज जं के सिविल लाइन्स साइड में आईआरसीटीसी द्वारा 15:25 बजे से 17:25 बजे तक तथा कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर भी 18:45 से 20:45 बजे तक करेंट काउंटर की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। जिससे यात्री गण आसानी से टिकट प्राप्त कर अपनी यात्रा प्रारंभ कर सकें। इस गाड़ी में 09 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच 02 जेनरेटर कार एवं 01 पैंट्री कार सहित कुल 12 कोच लगाये गए हैं। यह गाड़ी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है सभी कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गए है तथा सभी बर्थों पर मोबाइल चार्जिंग पॉइंट की व्यवस्था की गयी है। यह गाड़ी समस्त आधुनिक सुविधाओं से युक्त है साथ ही प्रत्येक यात्री के लिए यात्रा के दौरान रुपये 10 लाख का मानार्थ यात्रा बीमा की सुविधा भी है। इस गाड़ी में 120 दिन अग्रिम आरक्षण की सुविधा है तथा आरक्षण चार्ट तैयार होने के पश्चात गाड़ी के प्रस्थान समय से 05 मिनट पूर्व तक आरक्षण की सुविधा प्राप्त होगी। उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के प्रमुख सांस्कृतिक, धार्मिक एवं शैक्षणिक केन्द्रों को जोड़ते हुए वाराणसी एवं इंदौर के मध्य इस गाड़ी का शुभारम्भ किया गया है। हमारे देश में द्वादश ज्योतिर्लिंग का दर्शन, पूजन बहुत ही शुभ एवं पुण्य  माना जाता है। यात्री गण वाराणसी में  काशी विश्वनाथ के दर्शन के पश्चात मध्य प्रदेश की धार्मिक राजधानी उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं इंदौर के समीप ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन बहुत ही आराम से कर सकते हैं। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की सुबह की जाने वाली भस्म आरती विश्व भर में प्रसिद्ध है। महाकालेश्वर की पूजा विशेष रूप से आयु वृद्धि और आयु पर आए हुए संकट को टालने के लिए की जाती है। ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग जिस स्थान पर स्थित है, उस स्थान पर नर्मदा नदी बहती है और पहाड़ी के चारों ओर नदी बहने से यहां ऊं का आकार बनता है इसलिए इनका दर्शन बहुत ही शुभ माना जाता है। यात्रियों से अनुरोध है की इस गाड़ी का अधिक से अधिक लाभ उठायें।     

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा