माघमेले में क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा सम्पन्न

卐 जनमानस को जागरूक करने के लिए संगोष्ठी, प्रतियोगिताएं और फिल्मों का किया गया प्रदर्शन।


प्रयागराज। सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो इलाहाबाद द्वारा पिछले 15 दिन से माघ मेले में विभाग के शिविर में आयोजित किया जा रहा स्वच्छता जागरूकता पखवाड़ा शुक्रवार को सम्पन्न हो गया। वाराणसी कार्यालय के सहयोग से आयोजित किये गये कार्यक्रम में स्वच्छता के प्रति जागरूक 110 लोगों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर विभाग की ओर से सम्मानित किया गया। सहायक निदेशक आरिफ हुसैन रिज़वी ने बताया कि 15 दिनों तक शिविर के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिताएं, संगोष्ठी और जादू तथा फिल्मों का प्रदर्शन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया और पुरस्कार भी प्राप्त किये। इस अवसर पर विशेष रूप से केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले जागरूक ग्रामीणों और माघ मेले में स्वच्छता आंदोलन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया गया। आज की विशेष संगोष्ठी में जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज के सचिव संतोष श्रीवास्तव, संगठन सचिव सतीश चन्द्र मिश्र तथा विधि सलाहकार लक्ष्मीकांत मिश्र, आयुष मंत्रालय से सम्बद्ध केन्द्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद झांसी के अनुसंधान अधिकारी डाॅ जी बी पवार, बैंक आफ बडौदा के सहायक अग्रणी जिला प्रबन्धक बेलाल अहमद, स्वयं सेवी संस्था यूपीएनपी के समन्वयक विशाल छारी सहित वक्ताओं ने कहा कि माघ मेले में आयोजित स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम से लोगों में स्वच्छता के प्रति चेतना पैदा हुई है। उन्होंने कहा कि हमें प्रण लेना होगा कि आज से हम अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए न तो पालिथिन का प्रयोग करेंगे और न ही बाजार से पालिथिन में सामान लाएंगे। इसी के साथ घर से निकलने वाले सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग करके उसे निर्धारित कूड़ेदान में ही डालेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पर्यावरण तो शुद्ध होगा ही साथ ही साथ स्वच्छता के माध्यम से हम अपने परिवार को स्वस्थ रख पाएंगे। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी वाराणसी डाॅ लालजी ने विभिन्न क्षेत्रों से आये श्रद्धालुओं से स्वच्छता सम्बन्धी प्रश्न करके उन्हें पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के दौरान जादूगर योगेन्द्र कुमार द्वारा उपस्थित लोगों को कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में राजेश बरनवाल, राम मूरत विश्वकर्मा, द्वारिका प्रसाद, रामऔतार, नागेन्द्र प्रताप सिंह, अशोक कुमार विश्वकर्मा, श्यामदेव प्रसाद व सुदामा आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा।   

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा