प्रदेश विकास के शिखर पर पहुँचे और समाज के सभी लोग खुशहाल हो: योगी आदित्यनाथ

> मुख्यमंत्री ने जनपद गोरखपुर में सहजनवा तहसील के ग्राम बसिया के 06 तथा ग्राम लुचुई के 05 विकास कार्यों का लोकार्पण किया।  


> बसिया एवं लुचुई ग्राम में ओपेन जिम का निर्माण करेगा गैलेण्ट ग्रुप: मुख्यमंत्री 



लखनऊ (का ० उ ० सम्पादन)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को जनपद गोरखपुर में सहजनवा तहसील के ग्राम बसिया के 06 तथा ग्राम लुचुई के 05 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इसके अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय भवन का जीर्णोद्धार, विद्यालय प्रांगण स्थित भोजनालय भवन का जीर्णोद्धार, विद्यालय परिसर का सौंदर्यीकरण, सार्वजनिक शौचालय का निर्माण, स्वच्छ पेयजल हेतु आर ओ प्लान्ट भवन का निर्माण एवं आर ओ प्लान्ट की स्थापना तथा गांव की सड़कों को आरसीसी रोड किया जाना सम्मिलित है। उन्होंने ग्राम लुचुई, तहसील सहजनवा के द्रौपदी देवी गीता देवी सरस्वती विद्या मन्दिर विद्यालय भवन के विस्तारीकरण, विद्यालय परिसर में पेयजल हेतु आरओ प्लाण्ट की स्थापना, विद्यार्थियों के लिए आधुनिक पुस्तकालय की स्थापना, निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु जनरेटर की व्यवस्था एवं विद्यालय परिसर के सौन्दर्गीकरण कार्य का भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने गैलेण्ट ग्रुप द्वारा कराये गये कार्य की सराहना करते हुए कहा कि शासकीय योजनाओं के साथ समाज के सक्षम लोग सहयोगी बनते हैं, तो कार्य कई गुना लोक कल्याणकारी होता है। शासन द्वारा गांव, शहर के विकास हेतु काफी धनराशि उपलब्ध करायी जा रही है ताकि प्रदेश विकास के शिखर पर पहुंचे और समाज के सभी लोग खुशहाल हो।



योगी जी ने कहा कि प्रदेश सरकार अपनी प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाते हुए गांव, गरीब, किसान, महिलाओं सहित समाज के प्रत्येक तबके के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 01 करोड़ 80 लाख स्कूली बच्चों को यूनिफार्म, बैग, स्वेटर आदि निःशुल्क उपलब्ध कराया गया है। 01 लाख 20 हजार परिषदीय विद्यालयों को कॉन्वेंट विद्यालय की तर्ज पर विकसित किया गया। गांव के विकास के लिए पर्याप्त धनराशि मुहैया की गयी है ताकि पात्र जन लाभान्वित हो सके। योगी जी ने कहा कि युवा वर्ग हमारी ऊर्जा का प्रतीक है। युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में निरन्तर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बसिया एवं लुचुई ग्राम में ओपेन जिम की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि बच्चे स्वस्थ होकर स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना योगदान देंगै। गैलेण्ट ग्रुप द्वारा निर्माण कराये जाने की सहमति व्यक्त की गयी। इस अवसर पर गैलेण्ट ग्रुप के एमडी चन्द्र प्रकाश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री सहित उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर महापौर सीताराम जायसवाल, विधायक डॉ राधामोहन दास अग्रवाल, शीतल पाण्डेय, डॉ विमलेश पासवान, संत प्रसाद, महेन्द्रपाल सिंह, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजु चौधरी, मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर, जिलाधिकारी के विजयेन्द्र पाण्डियन सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा