सीडीओ ने उप जिलाधिकरी को गंगा पार्क निर्माण में अवैध कब्ज़ा हटवाने के दिए निर्देश

> गंगा के किनारे स्थित 60 ग्राम पंचायतों की ग्राम पंचायत वार समीक्षा की गई।



फर्रुखाबाद (का ० उ ० सम्पादन)। विकास भवन सभागार, फतेहगढ़ में जनपद की गंगा के किनारे वाली ग्राम पंचायतों में विद्यालय कायाकल्प, गंगा पार्क, ओपन जिम, गंगा तालाब, गंगा चौपाल एवं बूढी गंगा की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, समस्त तकनीकी सहायक एवं सम्बंधित ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित थे। समीक्षा बैठक में गंगा के किनारे स्थित 60 ग्राम पंचायतों की ग्राम पंचायत वार समीक्षा की गई। जिन ग्राम पंचायतों में विद्यालय कायाकल्प, गंगा पार्क, ओपन जिम, गंगा तालाब, गंगा चौपाल का कार्य अपूर्ण है उनको 1 सप्ताह में नियमानुसार मनरेगा / ग्राम निधि कन्वर्जेन्स के द्वारा पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। कुछ ग्राम प्रधानों व सचिवों द्वारा ग्राम पंचायत में सरकारी भूमि जहां पर गंगा पार्क बनना है वहां पर कब्ज़ा होने की जानकारी दी गई, जिसपर सम्बंधित उप जिलाधिकारी को कब्ज़ा हटवाने के निर्देश जारी किये जाएंगे। ग्राम पंचायत पचरौली, महादेवपुर, सिनौली एवं धर्मपुर में विद्यालय कायाकल्प, गंगा पार्क, ओपन जिम, गंगा तालाब, गंगा चौपाल की प्रगति की समीक्षा रावेन्द्र सिंह राठौर, ग्राम्य विकास अधिकारी से समीक्षा करने पर संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए और संवाद अच्छा न होने के कारण श्री सिंह का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए गए।  बूढी गंगा में मनरेगा कार्य की समीक्षा करने पर सम्बंधित सचिवों द्वारा संज्ञान में लाया गया कि वर्तमान में पानी भरा होने के कारण खुदाई कार्य नहीं हो पा रहा है और पानी सूखते ही कार्य पूर्ण करा दिया जाएगा।  खंड विकास अधिकारी, कायमगंज एवं सम्बंधित ग्राम प्रधान व सचिव को निर्देशित किया जाता है कि पानी सूखती ही अतिशीघ्र खुदाई कार्य पूर्ण कराएं।    


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा