उ प्र गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत अभियुक्त को किया गया जिला बदर


प्रयागराज। अपर जिला मजिस्ट्रेट (नजूल) प्रयागराज गंगा राम गुप्ता ने फैय्याज पुत्र जैनुद्दीन निवासी कपूरी बढ़ैया थाना कोरांव, जनपद प्रयागराज को उ प्र गुण्डा नियंत्रण अधिनियम -1970 की धारा - 3 की उपधारा 3(क) के अन्तर्गत आदेश देता हूँ कि 24 घण्टे के अन्दर जनपद की सीमाओं को छोड़ कर बाहर चले जाएं और इस आदेश की तिथि से 06 माह की अवधि तक जनपद प्रयागराज की सीमाओं में प्रवेश न करें। उक्त अभियुक्त की छवि जनता के मध्य में दबंग एवं शातिर किस्म की है तथा ये भादवि के अध्याय 16,17 एवं 22 में वर्णित अपराधों की श्रेणी में आते हैं तथा इनकी छवि आम जनता के मध्य गुण्डे के रूप में है।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रखा जाए : मुख्यमंत्री

स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन के लिए उ प्र आबादी सर्वेक्षण और अभिलेख संक्रिया विनियमावली, 2020 के प्रख्यापन के प्रस्ताव को स्वीकृति