100 प्रतिशत हैंडवाश प्रोटोकॉल जारी किया जाए: जिलाधिकारी

> बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं सभ्रांत नागरिकों को बताई गई हाथ धोने नई सही विधि।



फर्रुखाबाद (सूचना अधिकारी)। जिलाधिकारी की अध्यक्ष्ता में कोरोना वायरस की तैयारियों एवं नियंत्रण के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आहूत की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस से डरे न, बल्कि कोरोना वायरस के प्रति जागरूक होकर लोगों को भी जागरूक करें, बचाव का विशेष ध्यान रखें। कोरोना वायरस की फैली अफवाहों से दूर रहें।  व्यक्तिगत स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्य करें घर से निकलने के बाद एवं घर में आने से पहले अच्छे से हाथ अवश्य धोएं। एक बात का अवश्य ध्यान रखें यदि आपके पास का कोई व्यक्ति जो विदेश यात्रा से वापस आया है उसकी सूचना तत्काल दें एवं उसे 14 दिन तक कोरेन्टाइन प्रोटोकॉल में रहने हेतु समझाएं। उसे बताया जाए कि 14  दिन तक उसे एक ही कमरे में एवं एक ही शौचालय का प्रयोग करना है, कमरे से बाहर नहीं निकलना है। यदि व्यक्ति द्वारा ऐसा न किया जाए तो उसकी सूचना तत्काल दी जाए ताकि उसे जिला अस्पताल में बने आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा सके। विदेश से लौटे व्यक्ति से परिवार को भी दूर रखें। जिलाधिकारी ने सभी सरकारी कार्यालय, सरकारी संस्थान एवं निजी संस्थानों में हैंड वाश काउंटर बनाने के निर्देश दिए। सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों में भी बनाया जाए एक एक आइसोलेशन वार्ड एवं फ्लू कार्नर। यदि विदेश यात्रा से लौटे व्यक्ति द्वारा कोरेन्टाइन प्रोटोकॉल का अनुपालन नहीं किया जाता है जो उसके विरुद्ध गंभीर धारा के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। जिलाधिकारी ने जनपद में कोरोना वायरस के प्रति जनसामान्य को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आईईसी के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाए। जिलाधिकारी ने सभ्रांत नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए बचाव नियमों का अनुपालन करें एवं लोगों को भी अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। हैंडवाश प्रोटोकॉल को 100 प्रतिशत अपनाएं सभी जान सामान्य। बैठक में बताया गया कि कुछ अमान्य स्कूल जो कि गलियों में चल रहे हैं वो आदेश के बाद भी खुले रहे हैं। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को तत्काल जांच कराकर सभी स्कूल बंद कराने के निर्देश दिए। सभी होटल एवं रेस्टोरेंट में 100 प्रतिशत हैंडवाश प्रोटोकॉल जारी किया जाए। इस दौरान सभी कोचिंग, सिनेमा हॉल, जिम आदि भी बंद रखे जाएंगे। शादी पार्टी, सांस्कृतिक कार्यक्रम में कम से कम लोगों को बुलाने का प्रयास किया जाए। यदि लोगों को बुलाया जाए तो उनसे कम से कम 1 मीटर की दूरी पर रहने को समझाया जाए। किसी प्रकार की सूचना देने य समस्या होने पर कण्ट्रोल रूम नंबर 05692 - 235423 टोल फ्री नंबर पर संपर्क किया जाए। बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं सभ्रांत नागरिकों को बताई गई हाथ धोने नई सही विधि। इस दौरान किसी प्रकार की बड़ी सभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा।  इस दौरान गैर ज़रूरी यात्रा से परहेज करें। व्यवहारिक जीवन में स्वच्छता एवं शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। गले मिलने व हाथ मिलाने से बचें। किसी प्रकार की शारीरिक समस्या होने पर तत्काल सम्बंधित चिकित्सालय में संपर्क किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी कायमगंज, नगर मजिस्ट्रेट एवं सभी जिला स्तरीय अधिकारी व संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।  


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा