4 स्क्रीन टेस्ट के बाद दीपिका को मिला सीता का रोल, दिलचस्प है कहानी


मुंबई। भारतीय टेलीविजन पर प्रसारित हुए ऐतिहासिक धारावाहिकों में से एक रामायण एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी कर रहा है। दूरदर्शन पर इसे सुबह 9 बजे और रात को 9 बजे प्रसारित किया जाएगा। जिस शो को देखने के लिए कभी गलियां सुनसान हो जाया करती थीं, अब उसी शो के जरिए लॉकडाउन के माहौल में दर्शकों का मनोरंजन किया जाएगा। रामायण शो के बनने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है। पिछले दिनों द कपिल शर्मा शो पर शो की स्टार कास्ट आई थी और ढेरों किस्से साझा किए थे। शो पर कपिल शर्मा से बातचीत के दौरान सीता का किरदार निभा चुकीं दीपिका चिखलिया ने बताया कि उनकी कास्टिंग कैसे हुई थी। दीपिका ने कहा कि वह सागर कैंप के शो विक्रम बेताल का हिस्सा रह चुकी थीं और इस शो की शूटिंग रामानंद सागर के बंगले पर ही हुआ करती थी। उन्होंने बताया, एक रोज जब मैं बंगले पर पहुंची तो देखा कि बहुत सारे बच्चे वहां आए हुए हैं। मेरी समझ में नहीं आया कि क्या हो रहा है। मैंने पूछा कि क्या कोई घर की कोई भाभीजी ने नर्सरी शुरू की है क्या? पता चला कि रामायण की शूटिंग करने जा रहे हैं और लव कुश की कास्टिंग चल रही है। मैंने पूछा कि क्या राम-सीता की कास्टिंग हो गई? तो उन्होंने कहा कि नहीं राम-सीता हमें करना है, पहले हम लव-कुश की कास्टिंग कर रहे हैं। फिर एक दिन मुझे पापा जी का फोन आया कि कुड़ी तू भी आजा चल सीता के किरदार के लिए टेस्टिंग कर लेते हैं। मैंने कहा कि मैं विक्रम बेताल और दादा दादी की कहानियां में काम कर रही हूं और अभी भी आप टेस्ट करना चाहते हैं? मैं तो राजकुमारी का ही किरदार करती रहती हूं। मैं पूरे वक्त मुकुट वैगरह पहन कर सेट पर घूमती रहती थी। दीपिका ने बताया कि उन्हें कहा गया था कि सीता ऐसी होनी चाहिए कि जब वो स्क्रीन पर आएं तो बताना नहीं पड़े। पब्लिक बताए कि ये सीता ही हैं।  दीपिका ने कहा कि उनके 4 - 5 स्क्रीन टेस्ट हुए और आखिरकार वह थक गईं और उन्होंने कहा कि लेना है तो लो वरना कोई बात नहीं। तो आखिरी स्क्रीन टेस्ट में उन्होंने कहा कि ठीक है। ये हमारी सीता होंगी।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा