आईसीडीएस योजना की विस्तृत जानकारी देने के उद्देश्य से गोष्ठी आयोजित


फर्रुखाबाद (सू ० वि ०)। जिलाधिकारी की अध्यक्ष्ता में आईसीडीएस योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु गोष्ठी का आयोजन नवभारत सभा भवन फर्रुखाबाद में संपन्न हुआ। जिलाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर गोष्ठी का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आईसीडीएस / स्वास्थ्य विभाग के पास ग्राम स्तर पर बहुत अच्छे कर्मचारी हैं। उन्होंने कहा कि गोष्ठी का आयोजन योजना की विस्तृत जानकारी देने के उद्देश्य से किया गया। उन्होंने कहा कि आशा / आंगनबाड़ियों को अधिक से अधिक जानकारी देकर सभी योजनाओं का ग्राम स्तर तक पहुँचाया जाए। उन्होंने कहा कि सघन मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत ड्यूलिस्ट पर अच्छा काम नहीं हुआ है। अभी भी ग्राम में ड्यूलिस्ट से छूटे हुए बच्चे निकल रहे हैं। आगामी समय में ड्यूलिस्ट पर अच्छा कार्य किया जाए। आशा / आंगनबाड़ी अपने छेत्रों में अच्छा कार्य करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को विशेष प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिए। कुछ आशाओं द्वारा लालच में आकर प्राइवेट अस्पतालों में प्रसव कराए जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए ऐसा हुआ तो सेवा सम्पाप्त करने के साथ साथ एफआईआर भी दर्ज कराई जायेगी। आशा अच्छा प्रशिक्षण प्राप्त कर अच्छा कार्य करें।  गोल्डन कार्ड में प्रगति लाएं। ब्लॉक स्तर पर भी गोष्ठी कराने के निर्देश दिए। गोष्ठी में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आई सी डी एस विभाग में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने पुष्टाहार स्टॉल का निरीक्षण भी किया। गोष्ठी में आई सी डी एस एवं स्वास्थ्य विभाग की योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। जिलाधिकारी ने योजना के अंतर्गत शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा