आपसी समन्वय से मनाएं होली का त्यौहार: जिलाधिकारी


फर्रुखाबाद (सू० वि०)। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्ष्ता में पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभ्रांत नागरिकों को आपसी समन्वय से होली का त्यौहार मानाने के निर्देश दिए। होली के पर्व पर विडिओग्राफी करने के निर्देश दिए। होलिका दहन से पूर्व सभी स्थल ध्यान से चेक कर लिए जाएँ, होलिका में कोई आपत्तिजनक वास्तु / सामग्री न रख दी गई हो। जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी को होली के दिन शराब बंदी की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ साथ अवैध शराब की सूचना मिलने पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को होलिका दहन स्थलों पर विशेष सफाई कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी एवं सम्बंधित अधिकारी व सभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।  


 


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा