बुलन्दशहर के विधायक के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरा शोक व्यक्त किया

> मुख्यमंत्री ने जनपद बुलन्दशहर के विधायक स्व० श्री वीरेन्द्र सिंह सिरोही के आवास पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।



लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जनपद बुलन्दशहर के सदर विधायक स्व0 श्री वीरेन्द्र सिंह सिरोही के आवास पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरान्त मुख्यमंत्री जी ने स्व श्री सिरोही के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री योगी ने स्व0 सिरोही जी के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि उनकी सेवाओं को सदैव याद किया जाएगा। वे अत्यन्त लोकप्रिय नेता और व्यवहारकुशल व्यक्ति थे। ज्ञातव्य है कि बुलन्दशहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह सिरोही का सोमवार 2 मार्च, 2020 को दिल्ली स्थित अस्पताल में निधन हो गया। दिवंगत विधायक काफी समय से बीमार चल रहे थे। इस मौके पर केन्द्र एवं राज्य सरकार के मंत्रिगण सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा