डाॅक्टरों द्वारा एचआईवी संक्रमित व्यक्ति का इलाज न करने पर तत्काल होगी कड़ी कार्यवाही : मुख्य सचिव

卐 मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य एड्स परिषद की चतुर्थ बैठक संपन्न।

 एचआईवी परीक्षण न करने वाले अस्पतालों को परीक्षण कराने हेतु निर्देशित किया जाए: राजेन्द्र कुमार तिवारी


लखनऊ (सू वि)। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिये हैं कि प्राइवेट अस्पतालों /डाॅक्टरों द्वारा एचआईवी संक्रमित व्यक्ति का इलाज न करने की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल नियमानुसार कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिला से उसके होने वाले बच्चे को एचआईवी संक्रमण से बचाने के लिये सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों में होने वाले प्रसव तथा एचआईवी परीक्षण के आंकड़ों की भी जानकारी प्राप्त की जाए तथा गर्भवती महिलाओं का एचआईवी परीक्षण न करने वाले अस्पतालों को परीक्षण कराने हेतु निर्देशित भी किया जाए। मुख्य सचिव ने ये निर्देश गुरूवार को अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में राज्य एड्स परिषद की चतुर्थ बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि एचआईवी संक्रमण से बचाव व इलाज के लिये लोगों को जागरूक करने के लिये प्रदेश सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों में आईईसी प्रोग्राम के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित कराई जाएं। गतिविधियों के अन्तर्गत लोगों को एक लघु फिल्म दिखायी जाए, जिसमें स्वच्छता एवं हैपेटाइटस-सी विषय को भी शामिल किया जाए तथा लोगों को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने तथा स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की भी जानकारी दी जाए। श्री तिवारी ने परिवहन विभाग को साधारण बस टिकटों तथा बस स्टेशनों के इनफार्मेशन पैनलों पर एचआईवी / एड्स जागरूकता विषयक स्लोगन अंकित कराने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में छूटे हुये एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से लाभान्वित कराया जाए। बैठक में उ प्र राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के परियोजना निदेशक पंकज कुमार ने समिति द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों एवं भौतिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह, प्रमुख सचिव समाज कल्याण मनोज सिंह, विशेष सचिव नियोजन सुहास एल वाई, प्रबंध निदेशक यूपीएसआरटीसी राजशेखर, अपर परियोजना निदेशक उ प्र राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी हीरा लाल सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा