गायिका कनिका कपूर के खिलाफ दर्ज हो एफआईआर: बार


कानपुर नगर। नवाबगंज निवासी एडवोकेट शिवम् गुप्ता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव तिवारी को पत्र लिख कर निवेदन किया है कि गायिका कनिका कपूर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही की जाए। प्रार्थी ने पत्र में लिखा है कि गायिका कनिका कपूर जो कि कोरोना वायरस से ग्रसित थीं, जिसकी जानकारी उनको पहले से ही थी, लेकिन ये जानते हुए भी कनिका ने 12 मार्च 2020 व 13 मार्च 2020 को अपने मामा के घर जो कि नवाबगंज स्थित कल्पना टावर अपार्टमेंट में रहते हैं वहाँ आकर कोरोना वायरस फैलाने के आशय से कानपुर की यात्रा की और कानपुर शहर के थाना नवाबगंज के अंतर्गत कल्पना टावर फ्लैट में गृह प्रवेश कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं और कई लोगों से हाथ मिलाकर व गले लगकर मुलाक़ात की, जिससे लोगों को जान का खतरा हो गया है और कभी भी किसी भी व्यक्ति की जान जा सकती है, जिसकी सूचना पूर्व में 20 मार्च 2020 को थाना नवाबगंज में दी जा चुकी है। अधिवक्ता शिवम् गुप्ता के पत्र पर कानपुर बार एसोसिएशन ने भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से निवेदन किया है कि पत्र का अवलोकन कर समुचित कार्यवाही करें।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा