हेल्प यू एजुकेशनलएंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने लखनऊ पुलिस को प्रदान किये 1000 मास्क
लखनऊ l कोरोना नामक वैश्विक महामारी को देखते हुए लखनऊ स्थित हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने लखनऊ पुलिस कर्मियों के उपयोग के लिए 1000 मास्क लखनऊ पुलिस कमिश्नर को प्रदान किये l यह पुलिसकर्मी दिन रात इस घातक वायरस की परवाह न करते हुए भी कार्यरत हैं l ट्रस्ट के प्रबन्ध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल ने बताया कि ट्रस्ट की शिक्षा आतंरिक सलाहकार समिति के सदस्य श्री के०पी०एस० चौहान के सहयोग से लखनऊ पुलिस को मास्क प्रदान किये गये हैं l श्री अग्रवाल ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर के स्टॉफ ऑफिसर श्री दिनेश पुरी का आभार प्रकट किया है जिन्होनें अपने पुलिस वाहन के माध्यम से मास्क ग्रहण किये l इस आपदा की घड़ी में श्री अग्रवाल ने जनमानस से अपील की है कि कृपया अपने सामर्थ्य के अनुसार जिस भी तरह से संभव हो अपना भरपूर योगदान दें तथा यह भी अनुरोध किया है कि माननीय प्रधानमंत्री जी, भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार द्धारा जनहित व देशहित में जारी समस्त निर्देशों का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित करें और अपने घरों में ही रहें l