होली के पर्व पर सभी डॉक्टर अस्पतालों में उपस्थित रहें: जिलाधिकारी

> अप्रैल माह में पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश।


> अमृत योजना के अंतर्गत किये जा रहे हाउस कनेक्शन की गुणवत्ता चेक करें अधिशासी अधिकारी।



फर्रुखाबाद (का ० उ ० सम्पादन)। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दवाइयों की डिमांड करने के नर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बैठक में बताया कि ग्रामों के निरीक्षण में काफी गंदगी देखि जाती है। ग्राम पंचायतों में अभियान चलाकर बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए। ग्राम में कूड़े का निस्तारण अच्छे ढंग से कराना सुनिश्चित किया जाए। सम्बंधित विभागों को संचारी रोग अभियान का मइक्रोप्लान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में राज वित्त / 14 वें वित्त में 67 प्रतिशत प्रगति बताई। जिलाधिकारी ने ग्रामों में प्राथमिकता के अनुसार विकास कार्य कराने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए। विद्यालयों पर कराया जाए अच्छा निर्माण कार्य। शौचालय की लम्बाई भी मानक के अनुसार नहीं पाई जा रही है। शौचालय निर्माण मानक / गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जिला पंचायत राज अधिकारी। अप्रैल माह में पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिए। परियोजना निदेशक डीआरडीए को निर्देशित करते हुए कहा कि एनआरएलएम ग्रुपों को सक्रीय कर रोज़गार से जोड़ने का कार्य किया जाए। इंडिविजुअल लाभार्थियों पर किया जाए विशेष कार्य। बैठक में जिला पूर्ती अधिकारी ने बताया कि लगभग 10000 लाभार्थियों की आधार सीडिंग अवशेष है वह भी इस माह के अंत तक पूर्ण करा दी जायेगी। लोक निर्माण विभाग, जिला पंचायत विभाग एवं मंडी विभाग को गड्ढामुक्ति में कराए गए कार्यों की सूची सत्यापन हेतु उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जल निगम द्वारा अमृत योजना के अंतर्गत किये जा रहे हाउस कनेक्शन की गुणवत्ता चेक करें अधिशासी अधिकारी नगर पालिका फर्रुखाबाद। नगर निकायों में बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। अपर जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी की ड्यूटी लगाकर वार्डों का निरीक्षण कराने के निर्देश दिए। बेसिक शिक्षा विभाग में अच्छी गुणवत्ता की सामग्री क्रय कराना सुनिश्चित कराएं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी। नामांकन बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाए। मा मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार होली पर्व पर कोई भी अधिकारी जिला मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। होली के पर्व पर अच्छी विद्युत् सप्लाई देने के निर्देश दिए। होली के पर्व पर सभी डॉक्टर अस्पतालों में उपस्थित रहें, इसका विशेष ध्यान रखें मुख्य चिकित्साधिकारी। नगर निकायों में पॉलिथीन प्रतिबन्ध की कार्यवाही नहीं दिख रही है। अभियान चलाकर पॉलिथीन कराये नगर मजिस्ट्रेट। विद्यालय में नामांकन के समय पात्र छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से आच्छादित किया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रतिदिन 500 गोल्डन कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला वन अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ती अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।  


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा